Advertisement

एक्ट्रेस Maithili ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

31 मई को पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन को मैथिली के सुसाइड करने के बारे में जानकारी मिली. खबर मिलते ही पुलिस मैथिली के घर पर पहुंच गई और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. 

मैथिली मैथिली
आशीष पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • टीवी एक्ट्रेस ने की खुदखुशी करने की कोशिश
  • वक्त पर पहुंची पुलिस

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बार फिर शॉकिंग खबर सामने आ रही है. तेलुगू टीवी एक्ट्रेस मैथिली ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने 8 कैन Breezers और नींद की गोलियां खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की. लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस ने एक्ट्रेस को बचा लिया है. 

पुलिस को ऐसी हालत में मिली थीं एक्ट्रेस

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस सही समय पर एक्ट्रेस के फोन के सिगनल्स को ट्रैक करते हुए उनके घर पहुंच गई. एक्ट्रेस अपने घर में बेहोशी की हालत में पाई गईं. पुलिस ने बिना देरी करे मैथिली को इलाज के लिए NIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां अभी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. 

जवान बेटे को मां से अलग करके क्या मिला? सिद्धू मूसेवाला को याद कर इमोशनल हुईं राखी सावंत 

31 मई को पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन को मैथिली के सुसाइड करने के बारे में जानकारी मिली. खबर मिलते ही पुलिस मैथिली के घर पर पहुंच गई और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. 

पति पर एक्ट्रेस ने लगए ये आरोप

रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 महीने पहले मैथिली ने अपने पति के खिलाफ हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था. एक्ट्रेस ने 27 सितंबर 2021 को पीएस पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में केस फाइल किया था, जिसमें मैथिली ने अपने पति श्रीधर रेड्डी और 4 अन्य लोगों पर उन्हें हैरेस करने का आरोप लगाया था. इस केस की शुरुआती जांच पूरी हो चुकी है और अब इस मामले को लीगल कार्यवाई के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

स्लीपिंग डिसऑर्डर से परेशान थे Aryan Khan, लेने लगे गांजा, दोस्त के कहने पर ली चरस, NCB की चार्जशीट में दावा 

Mothey पुलिस स्टेशन में भी मैथिली अपने पति और उनके फैमिली मेंबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी हैं. मैथिली की शिकायत के बाद इस मामले में केस दर्ज होने के साथ चार्जशीट भी फाइल की गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement