Advertisement

साउथ एक्ट्रेस के पति की हार्ट अटैक से मौत, 1 साल पहले हुई शादी, रहे फिटनेस कोच

टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. श्रुति के पति अरविंद शेखर की अचानक मौत हो गई है. अरविंद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वो महज 30 साल के थे.

टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया और उनके पति अरविंद शेखर टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया और उनके पति अरविंद शेखर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

साउथ की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. श्रुति के पति अरविंद शेखर की अचानक मौत हो गई है. अरविंद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. 2 अगस्त को अरविंद की मौत हुई थी. 30 साल के अरविंद शेखर एक बॉडी बिल्डर थे. कपल की शादी मई 2022 में हुई थी और अब उनका साथ खत्म हो गया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस के पति का हुआ निधन

बताया जा रहा है कि अरविंद शेखर पेशे से फिटनेस कोच थे. उनकी उम्र 30 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर अरविंद शेखर को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पिछले साल हुई मिस्टर तमिलनाडु 2022 प्रतियोगिता का खिताब भी अरविंद ने जीता था. मई के महीने में कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई थी. अरविंद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि वो इंजीनियर भी थे.

पति के नाम श्रुति की पोस्ट

पति की मौत के बाद श्रुति शनमुग प्रिया शोक में डूबी हुई हैं. उन्होंने पति के नाम एक पोस्ट शेयर की है. अरविंद शेखर संग हैप्पी और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा, 'सिर्फ शरीर दुनिया को छोड़कर गया है. लेकिन तुम्हारी आत्मा और दिमाग मेरे पास है और मुझे आज भी सुरक्षित रखे हुए है और हमेशा रखेगा. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यार अरविंद शेखर.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'तुम्हारे लिए मेरा प्यार और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और साथ में हमारी पहले से ढेरों यादें हैं. इन्हें मैं जिंदगीभर संजोकर रखने वाली हूं. मैं तुम्हें याद कर रही हूं और तुमसे बहुत प्यार करती हूं अरविंद. महसूस हो रहा है कि तुम मेरे साथ ही हो. (02/08/2023). #loveyouhusband.'

श्रुति शनमुग प्रिया और अरविंद शेखर ने मई 2022 में शादी की थी. धूमधाम से हुई इस शादी में एक्ट्रेस और उनके पति के परिवार सहित ढेरों मेहमान पहुंचे थे. अब श्रुति की दुनिया सूनी हो चुकी है, लेकिन इस मुश्किल समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई है. इंडस्ट्री के सेलेब्स और श्रुति के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हैं और उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं. 

श्रुति को अपने टीवी शो Nathaswaram के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने Vani Rani, Kalyan Parisu और Ponnoonjal जैसे टीवी शोज में काम किया है. साथ ही कुछ फिल्मों में भी श्रुति नजर आ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement