Advertisement

Film wrap: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इमोशनल हैं 'TV के राम-सीता', अक्षरा ने लगाए जय श्री राम के नारे

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने लखनऊ में साहित्य आजतक कार्यक्रम में शिरकत की.

दीपिका चिखलिया दीपिका चिखलिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए खास है. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके अलावा अक्षरा सिंह ने साहित्य आज तक के दूसरे दिन शिरकत की. उन्होंने राज भजन गाकर मंच की शोभा बढ़ाई.

'हम अपने कल्चर में विश्वास क्यों नहीं करते?' रामायण-महाभारत को 'माइथोलॉजी' कहने पर खफा साउथ स्टार विष्णु मंचू
तेलुगु इंडस्ट्री के यंग स्टार विष्णु मंचू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि रामायण-महाभारत को लोग 'माइथोलॉजी' क्यों कहते हैं? उन्होंने कहा कि इन महाकाव्यों में जिन बातों का जिक्र है उनके सबूत खोजे जा चुके हैं, फिर भी लोग ऐसा करते हैं. 

Advertisement

Sahitya AajTak 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इमोशनल हैं 'TV के राम-सीता', बोले- सोचा नहीं था...
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने लखनऊ में साहित्य आजतक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां अरुण और दीपिका ने अपने शो रामायण, राम-सीता का रोल करने पर मिली पॉपुलैरिटी, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर रिएक्ट किया है. 

Sahitya Aaj Tak 2024: भजनों पर रैप बनाना कितना सही? कैसेट और यूट्यूब के दौर पर बोले अनूप जलोटा- जो दिल में बस जाए...
सितारों से सजे साहित्य आजतक 2024 के दूसरे दिन का आगाज 'भजन सम्राट' और मशहूर सिंगर अनूप जलोटा के भजनों के साथ हुआ. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अनूप जलोटा ने अपने भजन, गीत और शब्दों के जादू से सभी के मन को मोह लिया. 

Sahitya Aajtak Lucknow 2024: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर शैलेश का तंज, बोले- उनके जीवन के चश्मे मैं उतार चुका
साहित्य आजतक लखनऊ 2024 के मंच पर टीवी के पॉपुलर एक्टर, लेखक और कवि शैलेश लोढ़ा आए. इन्होंने राम मंदिर पर होने वाली राजनीति, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर तंज कसते हुए अपनी बात रखी. 

Advertisement

Sahitya Aaj Tak 2024: अक्षरा सिंह ने लगाए जय श्री राम के नारे, कहा- भगवान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
Sahitya Aaj Tak 2024: अक्षरा सिंह ने साहित्य आज तक के दूसरे दिन शिरकत की. उन्होंने राज भजन गाकर मंच की शोभा बढ़ाई. अक्षरा सिंह ने कहा- जो भी चीजें होती हैं उसमें ईश्वर को छोड़ देना चाहिए. हम इंसान को इंसान की औकात में रहना चाहिए. इंसान पर ही ध्यान देना चाहिए.

Sahitya Aaj Tak 2024: 22 जनवरी को कोई मूवी नहीं चलेगी, सिर्फ रामजी की फिल्म चलेगी- बोले मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद और सिंगर मनोज तिवारी ने साहित्य आजतक के मंच पर राम भजन गाकर सुरों की महफिल सजाई. उन्होंने भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के साथ मिलकर जुगलबंदी भी की. मनोज ने पीएम मोदी की तारीफ की. वो अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक्साइटेड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement