Advertisement

Film wrap: लाइव शो में फैन को किया उदित नारायण ने Kiss, संन्यासी बनने का ढोंग कर रहीं ममता?

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार उदित नारायण इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लाइव शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब संन्यासी हो गई हैं.

उदित नारायण उदित नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार उदित नारायण इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लाइव शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब संन्यासी हो गई हैं. उन्होंने महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन हलचल मचाई हुई है.

Advertisement

2 साल में टूटी शादी, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने Ex हसबैंड संग की पार्टी, पी शराब, बोली- उस वक्त...
मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने साल 2013 में प्रोड्यसर अमेय गोसावी से शादी रचाई थी.

'फैन्स को खुश करना होता है...', LIVE शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर बोले उदित नारायण
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार उदित नारायण इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लाइव शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.

सालों से GF संग लिवइन में एक्टर, करने जा रहा दूसरी शादी, तलाक के 2 साल बाद फिर बसाएगा घर!
एक्टर प्रतीक बब्बर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. प्रतीक दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी कर रहे हैं. 

Advertisement

'काजोल एक दिन मुझे मार देगी', बोलीं छोटी बहन तनीषा, बताया क्यों खौफ में रहती थीं मां तनुजा
काजोल और तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर सिब्लिंग्स हैं. दोनों बहनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी इंप्रेस करती है. 

संन्यासी बनने का ढोंग कर रहीं ममता कुलकर्णी? सवाल सुनते ही करने लगीं मंत्रोच्चार
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब संन्यासी हो गई हैं. उन्होंने महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन हलचल मचाई हुई है.

मंडप में रैपर Raftaar ने किया दुल्हन को Kiss, छलके पत्नी के आंसू, वेडिंग फोटोज वायरल
फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. उन्होंने एक्ट्रेस और फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा से साउथ इंडियन और सिख सेरेमनी में शादी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement