Advertisement

Film Wrap: डायरेक्टर को डेट कर रहीं समांथा? किसिंग वीडियो पर उदित नारायण की सफाई

रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. उदित नारायण ने फीमेल फैंस को kiss करने पर रिएक्ट किया है. सिंगर मिलिंद गाबा पापा बनने वाले हैं. वहीं समांथा की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. खबरें हैं वो निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं. जानें और क्या खास हुआ.

उदित नारायण, समांथा-राज निदिमोरू उदित नारायण, समांथा-राज निदिमोरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. उदित नारायण ने फीमेल फैंस को kiss करने पर रिएक्ट किया है. सिंगर मिलिंद गाबा पापा बनने वाले हैं. वहीं समांथा की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. खबरें हैं वो निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं. जानें और क्या खास हुआ.

'मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी', Kissing वीडियो पर बोले उदित नारायण- कोई पछतावा नहीं
सिंगर उदित नारायण के Kiss के किस्से हो रहे हैं. लाइव शो में फीमेल फैन को लिप kiss करने पर उन्होंने कहा- क्या मैंने कभी ऐसा कुछ किया जिससे मुझे, मेरे परिवार या देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो? आपने जो भी वीडियो में देखा वो मेरे और फैंस के बीच का प्यार था. वो मुझे प्यार करते हैं. मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है. जो भी हुआ वो घटिया या सीक्रेट नहीं था. सब पब्लिक डोमेन में है. मेरा दिल साफ है. अगर कुछ लोग मेरे सच्चे प्यार को गंदा बोलते हैं, उनके लिए दुख होता है.

Advertisement

ममता के सेमी-न्यूड फोटोशूट पर हुआ था विवाद, सालों बाद बोलीं- मुझे समझ नहीं थी
ममता कुलकर्णी ने फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं से सुर्खियां बटोरी थीं. अपने करियर की शुरुआत में एक मैगजीन के लिए सेमी-न्यूड कवर शूट कराया था. अब ममता ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है तब वो बच्ची थीं. उस वक्त न्यूडिटी और सेक्स को लेकर उन्हें समझ नहीं थीं. तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं. वो न्यूडिटी के बारे में नहीं जानती थीं

कॉमेडियन ने अमिताभ को दिया ऑटोग्राफ, फिर हाथ जोड़कर कहा- कूड़े में मत फेंकना 
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना कौन बनेगा करोड़पति में गेस्ट बनकर गए. वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना ऑटोग्राफ दिया. समय ने बिग बी से कहा- मैं चाहता हूं एक ऑटोग्राफ मैं आपको दूं. आप चाहे उसको फेंक देना, जला देना, कचरे में डाल देना. मैं अपने दोस्तों को हमेशा ये बोलूंगा कि मैंने अमिताभ बच्चन को ऑटोग्राफ दिया है. फिर वो टिश्यू पेपर में अपना ऑटोग्राफ देते हैं. अमिताभ ने बड़े प्यार से ऑटोग्राफ लेने के बाद कहा कि वो इसे हमेशा संभालकर रखेंगे.

Advertisement

तलाक के 4 साल बाद करोड़पति डायरेक्टर के प्यार में ये हसीना? संग आई नजर, रिश्ता किया कंफर्म!
समांथा का नाम कुछ समय से 'सिटाडेल: हनी बनी' के निर्देशक राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है. रिश्ते में होने की खबरों के बीच समांथा ने निर्देशक राज संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज पिकलबॉल टूर्नामेंट के दौरान की हैं. एक फोटो में समांथा और राज निदिमोरू पूरी टीम के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में समांथा, राज का हाथ पकड़े नजर आईं, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. 

पापा बनने वाला है करोड़पति सिंगर, शादी के 3 साल बाद दी Goodnews, बोला- हमारा नन्हा मेहमान...
पॉपुलर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. मिलिंद गाबा की पत्नी प्रिया बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली हैं. दोनों इस समय काफी ज्यादा खुश हैं. मिलिंद ने 1 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एडोरेबल वीडियो शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी.

रैंप वॉक करते हुए रो पड़ीं सोनम कपूर, नहीं रुके आंसू, परेशान हुए फैंस, आखिर क्या हुआ?
सोनम कपूर 'ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025' का हिस्सा बनी थीं. रैंप वॉक के जरिए सोनम ने दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को ट्रिब्यूट दिया, जिनका पिछले साल 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. ऐसे में सोनम फैशन डिजाइनर को याद करके रैंप पर ही रोने लगीं. सोनम ने इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर कर कहा- दिग्गज रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए वॉक करना सम्मान की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement