Advertisement

उल्लू डिजिटल के CEO के खिलाफ केस, महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. कंपनी की कंट्री हेट अंजलि रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • उल्लू के CEO पर लगे ये आरोप
  • CEO के खिलाफ दर्ज हुआ केस
  • कंपनी की कंट्री हेड के खिलाफ भी केस दर्ज

फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक,  IPC के सेक्शन 354 के तहत एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में ये मामला दर्ज हुआ है. कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफी केस की छानबीन में हुई है. अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में कई लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. बिजनेसमैन राज कुंद्रा भी इस केस में न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement


मह‍िला ने लगाया यौन शोषण का आरोप 
एक्ट्रेस गहना वश‍िष्ठ के ख‍िलाफ भी मुंबई पुलिस ने तीन FIR दर्ज किए हैं. गहना को पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में आरोपी पाया था. दरअसल, गहना वश‍िष्ठ कुछ महीनों पहले 6 फरवरी को अरेस्ट की गई थीं. एक मह‍िला ने आरोप लगाया था कि वेब सीरीज में काम देने के बहाने उनके साथ यौन शौषण किया गया था. इस केस में मार्च में दायर गहना की जमानत याच‍िका खार‍िज कर दी गई, फिर 18 जून को उन्हें बेल मिली थी.

इसके बाद 27 जुलाई को एक मह‍िला ने गहना और कुछ अन्य लोगों के ख‍िलाफ नया केस दर्ज किया गया. मह‍िला खुद को गैंग रेप पीड़‍िता बताया.

मालूम हो कि उल्लू एप अपने कंटेंट को लेकर भी खबरों में रहता है. कविता भाभी, मोना होम डिलीवरी, ऑक्शन, सिंगारदान जैसे शोज चर्चा में रहे. इसके अलावा उल्लू के कई शोज ऐसे हैं, जिनमें पॉपुलर सितारों ने भी काम किया है और शोज को काफी पसंद किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement