Advertisement

Uorfi Javed Name: उर्फी जावेद ने फिर बदला नाम, क्या शोहरत पाने के लिए कर रहीं ऐसा?

उर्फी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने नाम की स्पेलिंग फिर से बदल ली है. इस बार उर्फी ने अपने नाम में 'O' लेटर को ऐड किया है. Urrfii से अब Uorfi बनी सोशल मीडिया सेनसेशन ने अपने नाम को इस बार ऑफिशियली चेंज किया है.

Uorfi Javed Uorfi Javed
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • उर्फी ने जावेद ने तीसरी बार बदला नाम
  • ऐड किया एक और अक्षर
  • सोशल मीडिया सेनसेशन हैं उर्फी

नाम में क्या रखा है? अकसर ही लोग ये कहते सुनाई दे जाते हैं. लेकिन जनाब आपको बता दें आजकल नाम में ही सब कुछ रखा है. कभी किसी के करियर को बूस्ट कराना हो या आपसी संबंधों को अच्छा करना हो, मतलब ये कि जब भी किसी का कोई काम या जीवन अच्छा नही जा रहा हो, तो अकसर ज्योतिषाचार्यों से नाम में बदलाव करने की सलाह मिलती हैं. कभी कोई एक्स्ट्रा लेटर एड कर लेता है, तो कभी स्पेलिंग में बदलाव किया जाता है. सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद ने भी एक बार फिर से अपने नाम में बदलाव किया है.

Advertisement

उर्फी के नाम में जुड़ा एक अक्षर

उर्फी वैसे भी अपने अतरंगी फैशन की वजह से अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस बहुत अच्छे से अपने आप को लाइमलाइट में रखना जानती हैं. उर्फी ने पहले भी अपने नाम में स्पेलिंग के बदलाव किए हैं. लगता है, मैडम को बदलाव करते रहने का बेहद शौक है. तभी तो कपड़े, कभी मेकअप तो कभी नाम में, बदलाव करती ही रहती हैं. उर्फी ने तीसरी बार अपने नाम की स्पेलिंग चेंज की है. पहले इंस्टाग्राम पर Urrfii लिखती थीं, अब उन्होंने इसे बदल कर Uorfi कर लिया है. 

उर्फी जावेद

'मेरा दिल वापस धड़क रहा, सांस लेने में ज्यादा मजा आ रहा है' हार्ट सर्जरी ने कितनी बदली Sunil Grover की लाइफ?
 

उर्फी ने पोस्ट कर दी जानकारी

उर्फी ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर दी. उर्फी ने लिखा- 'हेलो दोस्तों, मैंने ऑफिशियली अपना नाम चेंज कर लिया है. ये बोलने में पहले जैसा ही होगा बस लिखने में स्पेलिंग बदली है. मैं बस सबसे गुजारिश करती हूं कि आगे से मेरा नाम सही तरह से लिखना याद रखें, ताकी मुझे भी याद रहे. मैं भी अकसर भूल जाती हूं. लव यू. थेंक्यू'. 

Advertisement

KRK ने Samrat Prithviraj के फ्लॉप शो का उड़ाया मजाक, गिरती कमाई पर कसा तंज, बोले- बिजली का बिल भरने के लिए काफी
 

आपको बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया लवर की अकसर ही अपने अजब-गजब फैशन के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उर्फी की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ चुकी है कि फैन्स अब उनके नए एक्सपेरिमेंट का इंतजार करते हैं. उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement