Advertisement

Urfi Javed Video: ब्लैक मोनोकिनी में बीच पर अठखेलियां करती दिखीं उर्फी, फैंस बोले- उफ्फ संगेमरमर की लेग्स

उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपनी नई वीडियो से फैन्स का दिल जीत लिया है. समंदर में अठखेलियां करती उर्फी का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं उर्फी जावेद के लुक की भी जबरदस्त तारीफ हो रही है.

Urfi Javed Urfi Javed
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • बीच पर मस्ती करती दिखीं उर्फी
  • उर्फी ने ब्लैक मोनोकिनी में ढाया कहर
  • फैन्स ने की कॉन्फिडेंस की तारीफ

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने फिर एक बार अपने बोल्ड लुक्स से फैन्स के दिल पर वार किया है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो समंदर किनारे खेलती, मस्ती करती दिख रही हैं. उर्फी अक्सर ही अपने लुक्स से लोगों को हैरतअंगेज करती आ रही हैं. उर्फी कब क्या करती हैं ये हमेशा एक सवाल ही बना रहता है. 

Advertisement

बीच लुक में मस्ती करती उर्फी
उर्फी के इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते ही वायरल हो गया. ब्लैक मोनोकिनी उर्फी किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं. उर्फी ने बीच वेयर को एक व्हाइट सी थ्रू टॉप से मैच किया, वहीं बालों को बीच वेव स्टाइल में खुला रखा. उन्होंने न्यूड मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया. वह बीच पर पानी की लहरों के बीच लहरा कर चलते इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. उर्फी ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'मैं बीच पर सबसे खुश हूं.'

 

Tara Sutaria ने सरेआम पकड़ी Arjun Kapoor की 'मिस्टेक', एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
 

फैन्स को भाया उर्फी का मस्त अंदाज
उर्फी का वीडियो अपलोड होते सुर्खियों में आ गया, एक घंटे के अंदर ही पचास हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए. हैरानी की बात ये रही कि अकसर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी के इस वीडियो पर ज्यादातर पॉजिटिव कमेंट्स रहे. फैन्स ने उर्फी के लुक की तारीफ तो की ही, साथ ही उनके कॉन्फिडेंस की भी दाद दी. एक फैन ने तो यहां तक लिखा कि 'आप किसी एंजेल से कम नहीं.' एक और यूजर ने उर्फी की टांगों को संगेमरमर से बना बताते हुए उनकी तारीफ की.

Advertisement
उर्फी जावेद

ब्लैक कॉर्सेट में Disha Patani का किलर लुक, बॉटम देख फैन्स बोले- जीन्स में चोटी?
 

उर्फी अपने अतरंगी फैशन से लोगों को हैरान करती हैं. अक्सर लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी से पिछले दिनों जब पूछा गया कि इतनी पॉपुलर रहने के बावजूद उन्हे बॉलीवुड में कोई काम क्यों नहीं दे रहा, तो उर्फी ने सीधा जवाब देकर सबको चुप करा दिया था. उर्फी ने कहा था कि 'बॉलीवुड उनके बाप का नहीं है, इसके लिए उन्हें 5 साल और इंतजार करना होगा'. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement