Advertisement

बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहती हैं मनी हाइस्ट की 'टोक्यो', एक्ट्रेस ने जताई इच्छा

Ursula Corbero ने कहा कि वह बॉलीवुड की फिल्म में हिंदी बोलने वाले किरदार को निभाते हुए खुशी महसूस करेंगी. इसके अलावा Ursula ने बताया कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों को देखा भी है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्में देखने के बारे में कहा, 'मैंने कई बॉलीवुड फिल्मों को देखा है और मुझे पता है कि यह बड़ी और फेमस इंडस्ट्री है.

Ursula Corbero Ursula Corbero
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • Ursula को पसंद हैं बॉलीवुड फिल्में
  • मनी हाइस्ट की टोक्यो हैं Ursula Corbero
  • हिंदी फिल्म में करना चाहती हैं काम

नेटफ्लिक्स के शो मनी हाइस्ट में टोक्यो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Ursula Corbero अपने शो के चलते दुनियाभर में फेमस हो गई हैं. स्पेनिश में शो मनी हाइस्ट का नाम La Casa De Papel है. इसे अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में डब किया गया है. दुनिया के अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी इसकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब इस शो के पांचवें सीन के आने से पहले Ursula Corbero ने एक इंटरव्यू दिया है. 

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों की फैन हैं Ursula

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में Ursula Corbero ने कहा कि वह बॉलीवुड की फिल्म में हिंदी बोलने वाले किरदार को निभाते हुए खुशी महसूस करेंगी. इसके अलावा Ursula ने बताया कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों को देखा भी है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्में देखने के बारे में कहा, 'मैंने कई बॉलीवुड फिल्मों को देखा है और मुझे पता है कि यह बड़ी और फेमस इंडस्ट्री है. लेकिन फिर भी जब लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं ब्लैंक हो जाती हूं. एक नाम जो मुझे याद है वो है स्लमडॉग मिलियनेयर, मुझे इस फिल्म से प्यार है.'

फूल की फोटो भी शेयर करूं तो मास्टरबेशन सीन की बात करते हैं ट्रोल्स: स्वरा भास्कर

एक्ट्रेस करना चाहती हैं हिंदी फिल्म में काम

ऐसे में Ursula Corbero से पूछा गया कि अगर उन्हें बॉलीवुड की किसी फिल्म में स्पेनिश बोलने वाले किरदार का रोल मिला तो क्या वह उसे करेंगी? उन्होंने जवाब में कहा, 'यह फनी है जो मैं आपसे कहने जा रही हूं. लेकिन अगर मेरे पास समय हुआ तो मैं हिंदी में किरदार करना चाहूंगी. मुझे खुशी होगी अगर मुझे कोई हिंदी सिखाने वाला इंसान मिला और मुझे सही में तैयारी करने और भाषा को बोलना सीखने का समय मिला तो. मैंने आपको बताया ही है कि जब मैंने यूएस में अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म की थी तब मेरी इंग्लिश बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन मुझे चैलेंज पसंद है और मैं उनका सामना डटकर करती हूं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement