Advertisement

पुलवामा हमले का बदला लेते दिखेंगे भारतीय फाइटर जेट्स, बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'

हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का टीजर सामने आया तो फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई. अब तेलुगू स्टार वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भी फाइटर जेट्स का एक्शन लेकर आ रही है. इसकी कहानी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड लगती है.

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' पोस्टर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' पोस्टर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का टीजर देखने के बाद, जनता फाइटर जेट्स के हवाई एक्शन देखने का इंतजार कर रही है. अब साउथ से एक दिलचस्प फिल्म आ रही है, जिसमें फाइटर जेट्स तगड़ा एक्शन करते नजर आने वाले हैं. तेलुगू स्टार वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का मोशन टीजर हाल ही में शेयर किया गया, जिसमें एक रियल कहानी का हिंट नजर आ रहा है. 

Advertisement

अबतक VD 13 (यानी वरुण तेज की 13वीं फिल्म) कही जा रही इस फिल्म को ऑफिशियल टाइटल भी मिल गया है और इसका फर्स्ट लुक बहुत सॉलिड है. मोशन टीजर वीडियो में फिल्म की कहानी के बारे में जो हिंट दिए गए हैं, वो बताते हैं कि ये फिल्म पुलवामा अटैक और उसके बाद हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड हो सकती है. वरुण तेज के साथ 'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू करने वालीं मानुषी छिल्लर भी फिल्म में नजर आएंगी. 


कहानी के बारे में मेकर्स ने दिए ये हिंट 
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के मोशन टीजर में दो-तीन बहुत बड़ी बातें हैं जो इसकी कहानी की तरफ इशारा करती हैं. वीडियो शुरू होते ही लिखा आता है- 'भारत ने प्यार वाले दिन, अपना सबसे बुरा दिन देखा'. इसके बाद कुछ न्यूजपेपर हेडलाइन्स दिखती हैं, जिसमें से एक में लिखा है कि 'सुसाइड बॉम्बर अटैक में कई सैनिक मारे गए' और 'क्या भारत करारा जवाब दे पाएगा.' 

Advertisement
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' मोशन टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

वीडियो में कुछ फाइटर जेट्स नजर आते हैं. फिल्म के पोस्टर में लिखा है- 'भारतीय वायु सेना के पायलट के लिए इश्क तो हवा में ही है.' 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के इस वीडियो में यह भी कहा गया है कि ये कहानी रियल घटना पर आधारित है. देखिए 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का मोशन टीजर:

क्या कहते हैं कहानी के हिंट्स?
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के इशारे पढ़ें तो पुलवामा अटैक याद आता है. 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन्स डे के दिन 2019 में एक सुसाइड बॉम्बर ने CRPF जवानों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और कई जवान घायल हुए थे. इसे आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले के बाद आतंकी संगठन ने हमलावर का एक वीडियो भी शेयर किया था. 

इस घटना के जवाब में, 26 फरवरी को भारत के मिराज 2000 जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करते हुए, पाकिस्तान के बालाकोट इलाके पर हमला किया था. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया था और रिपोर्ट्स बताती हैं कि हमले में 300 से 350 आतंकी मारे गए थे. 

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' मोशन टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

पाकिस्तान ने भी दावा किया कि उन्होंने हमला करके लौट रहे भारतीय जेट्स के पीछे अपने जेट्स भेजे थे. अगले कुछ दिन भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट्स में लगातार डॉगफाइट चलती रहीं और ऐसी ही एक डॉगफाइट में भारत का एक मिग 21 फाइटर प्लेन पाकिस्तानी इलाके में जा गिरा. इस प्लेन के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था. करीब 60 घंटे पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहने के बाद अभिनंदन वापस भारत लौट आए थे. 2019 के फरवरी-मार्च में भारत-पाकिस्तान के बीच चली ये तनातनी लगातार खबरों में थी. 

Advertisement

वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' इसी कहानी पर बेस्ड नजर आ रही है. मोशन टीजर वीडियो में 'एयर स्ट्राइक' शब्द का इस्तेमाल भी किया गया है, जो बालाकोट एयर स्ट्राइक की ही याद दिलाता है. ये कनेक्शन 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' को एक दिलचस्प फिल्म बनाते हैं. ऊपर से फिल्म में फाइटर जेट्स की काफी एक्शन सीन्स होने का भी दावा किया गया है. वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' 16 फरवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement