Advertisement

बुर्का पहनकर फिल्म देखने पहुंची ये मशहूर एक्ट्रेस, सामने आया Video

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी फिल्म को देखने के लिए थिएटर गईं. सेलेब्स होने के नाते वह खुलकर तो सिनेमाघर में ना जा सकती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को बुर्के में छुपाकर अपनी फिल्म को देखा. साई पल्लवी को अपनी नई फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में अपने काम के लिए सराहा जा रहा है. ऐसे में उनका भी मन अपनी फिल्म को सिनेमाघर में देखने का था. 

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • साई पल्लवी ने थिएटर में देखी अपनी फिल्म
  • डायरेक्टर भी थे पल्लवी के साथ

सिनेमा के दीवाने सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सेलेब्स भी होते हैं. सिनेमा का यही प्यार इन सेलेब्स को एक्टर बनने के प्रेरित करता है, तो यही उन्हें थिएटर में फिल्मों को देखने के लिए खींचकर भी लाता है. सेलिब्रिटी होने के नाते एक्टर्स आम दर्शकों की तरफ थिएटर में जाकर फिल्में नहीं देख पाते, लेकिन इसके लिए भी उन्होंने अलग-अलग तरीके खोज निकाले हैं.

Advertisement

साई पल्लवी ने थिएटर में देखी अपनी फिल्म

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी फिल्म को देखने के लिए थिएटर गईं. सेलेब्स होने के नाते वह खुलकर तो सिनेमाघर में ना जा सकती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को बुर्के में छुपाकर अपनी फिल्म को देखा. साई पल्लवी को अपनी नई फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में अपने काम के लिए सराहा जा रहा है. ऐसे में उनका भी मन अपनी फिल्म को सिनेमाघर में देखने का था. 

डायरेक्टर भी थे पल्लवी के साथ

साई पल्लवी ने बुर्का पहनकर अपनी फिल्म देखने जाने एक फैसला किया. उन्होंने अपने फैंस के बीच थिएटर में बैठकर फिल्म देखी और उसे एन्जॉय भी किया. इतना ही नहीं कोई साई पल्लवी को पहचान भी नहीं सका और वह बिना किसी मुश्किल के अपनी फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' को देखकर वापस लौटीं. अब साई पल्लवी का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. इसमें उनका भेद खुलता नजर आ रहा है. 

Advertisement

Bharti Singh ने पैपराजी को बनाया मामा, बताया कब घर में आएगा नन्हा मेहमान

वीडियो में साई पल्लवी और डायरेक्टर Rahul Sankrityan साथ मिलकर अपनी फिल्म देखने जाते नजर आ रहे हैं. थिएटर में फिल्म देखकर आने के बाद साई पल्लवी कैमरा के लिए पोज करती हैं. फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में एक्टर नानी ने डबल रोल किया है. फिल्म में साई पललवी, रोजी नाम की लड़की के किरदार में हैं. ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई है और सराहना पा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement