Advertisement

Liger स्टार विजय देवरकोंडा को नहीं ट्रोल्स का डर, बोले- बचपन में भी कई अंकल-आंटी करते थे...

विजय देवरकोंडा आजकल फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन्स में बिजी हैं. मीडिया पोर्टल संग बातचीत में एक्टर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है. विजय का कहना है कि जब वह एक्टर नहीं बने थे, तब भी वह इस तरह की ट्रोलिंग का शिकार हुआ करते थे. यह तो हर रोज का है, इसलिए वह इनपर ध्यान नहीं देते.

विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) आजकल अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर मीडिया पोर्ट्ल्स संग बातचीत भी कर रहे हैं. कुछ पर्सनल लाइफ तो कुछ प्रोफेशनल लाइफ अपडेट्स दे रहे हैं. इसी के साथ विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी जवाब दिया है जो पिछले कुछ दिनों से वह यूजर्स के निशाने पर आए हुए हैं. 

Advertisement

एक्टर ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली निगेटिविटी से किस तरह डील करते हैं विजय देवरकोंडा? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "सोशल मीडिया ट्रोलिंग एक ऐसी चीज है जो कभी खत्म ही नहीं होगी. यह एक्टर की लाइफ का हिस्सा रहेगी. यह तो हर रोज का किस्सा है, जिससे एक एक्टर या आम इंसान गुजरता है. जब मैं एक्टर नहीं बना था तब भी अंकल-आंटी मुझे ट्रोल करते थे. फिर वह चाहे किसी रिजल्ट की वजह के करें या फिर कॉलेज, जॉब या किसी और चीज के लिए. अब सोशल मीडिया पर लोग करते हैं. कुछ भी हो जाए, लेकिन ट्रोलिंग हमेशा से ही रहेगी."

विजय देवरकोंडा आजकल अपनी पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन्स में बिजी हैं. इस फिल्म से एक्टर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. लीड रोल में अनन्या पांडे भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा राम्या कृष्णनन, रॉनित रॉय और मकरंद देशपांडे समेत कई लोग अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इसके अलावा लेजेंड्री बॉक्सर माइक टाइसन भी इस फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. माइक टाइसन के फैन्स और फॉलोअर्स उन्हें फिल्म में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. रही बात फिल्म की तो 'लाइगर' थिएटर्स में 25 अगस्त को रिलीज होगी. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही समांथा रूथ प्रभु के साथ फिल्म 'खुशी' में नजर आएंगे. यह फिल्म एक रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का चीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही शानदार दिख रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में थिएटर्स में रिलीज होगी. दोनों की साथ में यह दूसरी फिल्म है. इससे पहेल दोनों फिल्म 'महानती' में नजर आ चुके हैं. फैन्स को दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी बेहद पसंद आई थी. मेकर्स को भी इससे फायदा मिला था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement