Advertisement

विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने चीन में की 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई, बनी टॉप साउथ इंडियन फिल्म

विजय की एक्टिंग परफॉरमेंस हमेशा सराही जाती है. हालांकि, वो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली फिल्में डिलीवर करने वाले स्टार्स की लिस्ट में नहीं रखा जाता. मगर अब विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, वो भी भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश चीन में.

विजय सेतुपति, प्रभास विजय सेतुपति, प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक विजय सेतुपति को जनता बहुत पसंद करती है. नेशनल अवॉर्ड विनर विजय की एक्टिंग परफॉरमेंस हमेशा सराही जाती है. हालांकि, वो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली फिल्में डिलीवर करने वाले स्टार्स की लिस्ट में नहीं रखा जाता. मगर अब विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, वो भी भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश चीन में. 

Advertisement

इस साल जून में रिलीज हुई 'महाराजा' ने जनता और क्रिटिक्स को बहुत इम्प्रेस किया था और इस साल तमिल सिनेमा की बड़ी हिट्स में से एक है. ओटीटी पर आने के बाद पूरे देश के लोगों ने ये फिल्म देखी और फिल्म के साथ-साथ विजय के भी फिर से मुरीद हो गए. हिंदी फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 'महाराजा' में विलेन का रोल किया है और उनका काम भी क्रिटिक्स को खूब पसंद आया. अब चीन में 'महाराजा' ने तगड़ा कमाल किया है और 'बाहुबली 2' जैसी ग्रैंड फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. 

चीन में जमकर कमाई कर रही 'महाराजा'
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप स्टारर 'महाराजा' के चीन में प्रीव्यू 23 नवंबर से 28 नवंबर के बीच हुए. इस बीच फिल्म ने वहां 5.41 करोड़ रुपये कमाए. 29 नवंबर को फिल्म पूरी तरह चीन के थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 

Advertisement

'महाराजा' का कंटेंट चीन की जनता को खूब पसंद आया और फिल्म को थिएटर्स में जमकर दर्शक मिले. अब तक 'महाराजा' चीन में 85.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 

चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन हिट बनी 'महाराजा'
विजय सेतुपति की फिल्म ने चीन में एस.एस. राजामौली की ग्रैंड फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है जिसने वहां 80.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

'महाराजा' अब चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म है. ओवरऑल ये चीन में 10वीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. वहां टॉप 9 इंडियन फिल्में बॉलीवुड की हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. इनमें से सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान स्टारर 'लगान' है, जिसने चीन में 1300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. 

'महाराजा' अब चीन में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को चैलेंज करने जा रही है जिसका वहां कलेक्शन 100.39 करोड़ है. विजय सेतुपति भारत में सिनेमा लवर्स के बीच तो पहले से ही बहुत पॉपुलर हैं, मगर अब चीन में भी लोग उनके काम के फैन हो रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement