
अल्लू अर्जुन की धमाकेदार हिट 'पुष्पा' (Pushpa The Rise) देखने के बाद जनता टकटकी लगाए इसके सीक्वल का इंतजार कर रही है. अब फिल्म से जुड़ी एक ऐसी अपडेट आई है जो फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा और ऊपर चढ़ा देगी.
'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को देखकर तो दर्शकों को जबरदस्त मजा मिला ही था, मगर फिल्म के दूसरे हिस्से में फहाद फाजिल (Fahadh Faasil) के आने के बाद थिएटर्स की हवा में बिजलियां दौड़ने लगी थीं.
अब खबर है कि फिल्म के सीक्वल यानी 'पुष्पा: द रूल' में फहाद फाजिल के अलावा, अल्लू अर्जुन का जीना हराम करने एक और किरदार आने वाला है. और ये किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने भौकाली स्क्रीन प्रेजेंस वाले विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को अप्रोच किया है!
बूढ़ी मां को 20 साल से कंधे पर उठाकर तीर्थ करा रहा बेटा, अनुपम बोले- इसका पता दो मुझे
खूंखार विलेन बनेंगे विजय सेतुपति
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने दमदार एक्टर विजय सेतुपति को भयंकर विलेन का किरदार ऑफर किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विजय ने फिल्म में एक नए रोल के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और अल्लू अर्जुन के सामने 'खतरनाक, खूंखार' विलेन बनने वाले हैं.
फहाद फाजिल के इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत के साथ मिलकर फिल्म में विजय का कैरेक्टर, अल्लू अर्जुन का बनाया एम्पायर राख करता दिखेगा.
'पुष्पा' में भी होने वाले थे विजय
'पुष्पा' के समय भी मेकर्स ने विजय को एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए अप्रोच किया था. उन्हें किरदार पसंद भी था लेकिन दिक्कत डेट्स की थी. 'पुष्पा' शूट करने के लिए मेकर्स ने विजय से जो डेट्स मांगी थीं, वो उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए दे रखी थीं.
अगस्त में शुरू होगी 'पुष्पा: द रूल'
'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार अपनी स्क्रिप्ट को कसने और सीक्वल के लिए पहले से भी ज्यादा दमदार बनाने पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस साल अगस्त से 'पुष्पा 2' का शूट शुरू हो सकता है और पहला शेड्यूल ही 6 महीने से ज्यादा चलेगा.
फिल्म में कई सारे एक्शन सीक्वेंस भी होंगे और उनमें से कुछ तो भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे एक्शन सीन्स में गिने जाएंगे. 'पुष्पा: द रूल' को 2023 के दूसरे हाफ में रिलीज करने के हिसाब से इसपर काम किया जा रहा है.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फाजिल स्टारर 'पुष्पा: द राइज' 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.