Advertisement

'रंग दे बसंती' डायरेक्टर के साथ एपिक फिल्म के लिए तैयार साउथ स्टार सूर्या, 'कर्ण' के किरदार में नजर आएंगे 'रोलेक्स भाई'!

तमिल सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक सूर्या ने 'विक्रम' में रोलेक्स भाई के किरदार से दर्शकों को हैरान कर दिया था. अब खबर है कि उनकी अगली फिल्म 'दिल्ली 6' और 'रंग दे बसंती' के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ होने वाली है. इस फिल्म में सूर्या, महाभारत के कर्ण का किरदार निभाएंगे.

'विक्रम' में सूर्या 'विक्रम' में सूर्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

'विक्रम' के रोलेक्स भाई यानी तमिल स्टार सूर्या आने वाले दिनों में इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों जब उनकी फिल्म 'कंगुवा' का पहला लुक सामने आया तो सिनेमा फैन्स की धड़कनें ही बढ़ गईं. 10 भाषाओं में बन रही इस पीरियड ड्रामा फिल्म का लुक ही बता रहा था कि ये स्क्रीन पर कितनी एपिक होने वाली है. 

Advertisement

अब सामने आ रहा है कि सिर्फ 'कंगुवा' ही नहीं, बल्कि एक और शानदार पीरियड ड्रामा फिल्म में सूर्या जबरदस्त किरदार निभाने जा रहे हैं. सूर्या तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है. पिछले साल आई कमल हासन स्टारर फिल्म 'विक्रम' में सूर्या का एक छोटा सा कैमियो था. गैंगस्टर किरदार, रोलेक्स भाई के रोल में सूर्या को देखकर लोगों का मुंह खुला रह गया था. हिंदी ऑडियंस में भी सूर्या के इस किरदार को बहुत पसंद किया गया था. उनका अगला प्रोजेक्ट हिंदी ऑडियंस के लिए और भी बड़ी ट्रीट लेकर आ सकता है. 

'कर्ण' बनेंगे सूर्या 
रिपोर्ट्स की मानें तो, 'रंग दे बसंती' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के अगले प्रोजेक्ट में सूर्या लीड रोल करने वाले हैं. मेहरा पिछले काफी समय से भारत के सबसे बड़े महाकाव्यों में से एक, महाभारत पर बेस्ड एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी सूर्यपुत्र कहे जाने वाले किरदार कर्ण पर आधारित होगी. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ये दो पार्ट की एपिक फिल्म होगी. 

Advertisement

ये फिल्म 2024 तक फ्लोर्स पर जाएगी. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कर्ण जैसा कॉम्प्लेक्स किरदार पर्दे पर उतारने की कोशिश अभी तक किसी ने नहीं की है. इस किरदार के लिए मेहरा और उनके पार्टनर्स को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी जो बड़ी आसानी से एक जोन से दूसरे जोन में जा सके. और इस काम के लिए सूर्या से बेहतर कौन हो सकता है. 

ये एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म होगी और बाकी किरदारों के लिए इंडिया की दूसरी इंडस्ट्रीज से एक्टर्स को भी लिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट वगैरह फाइनल हो चुकी है और डायरेक्टर फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी आने वाले दिनों में जल्द ही कर दी जाएगी. 

शाहिद कपूर करने वाले थे काम! 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिछले काफी समय से कर्ण के किरदार पर बनने वाली इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले वो इसे ढाई घंटे की एक फीचर फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन इस कहानी के किरदार और एंगल इतने ज्यादा हैं कि फिर उन्होंने इसे दो पार्ट्स में बनाने का फैसला किया. पिछले साल ही रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मेहरा ने शाहिद कपूर को कर्ण के किरदार के लिए फाइनल किया था. लेकिन जब फिल्म के दो पार्ट्स में बनने पर बात आई तो शाहिद इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए. 

Advertisement

सूर्या की बात करें तो उनकी फिल्म 'कंगुवा' भी एक पीरियड एक्शन ड्रामा है जो दो पार्ट्स में आने वाली है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'वाडीवासल' भी पाइपलाइन में हैं और जल्द ही इसकी रिलीज डेट वगैरह अनाउंस हो सकती है. 'कैथी 2' में उनका रोलेक्स भाई वाला किरदार मेन विलेन बनने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement