Advertisement

Monalisa नहीं इस एक्ट्रेस के प्यार में डूबे दिखे Vikrant Singh, फोटोज वायरल

विक्रांत हमेशा ही मोनालिसा के प्यार में डूबे नजर आते हैं. पर आज कल वो मोनालिसा नहीं, बल्कि भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस संचिता बनर्जी पर फिदा दिख रहे हैं. विक्रांत और संचिता की वायरल तस्वीरें उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' के सेट की हैं. भोजपुरी स्टार्स की फोटोज फैंस को पसंद आ रही हैं.

विक्रांत सिंह, संचिता बनर्जी विक्रांत सिंह, संचिता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

नच बलिए और स्मार्ट जोड़ी फेम भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है उनकी कुछ वायरल तस्वीरें. इन फोटोज में वो एक एक्ट्रेस को डेट करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रही हैं और उनके फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि कौन है वो एक्ट्रेस जिसने विक्रांत को अपना दीवाना बना लिया है. 

Advertisement

विक्रांत सिंह की वायरल फोटोज
वैसे तो विक्रांत हमेशा ही मोनालिसा के प्यार में डूबे नजर आते हैं. पर आज कल वो नहीं मोनालिसा को छोड़कर भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस संचिता बनर्जी पर फिदा दिख रहे हैं. विक्रांत और संचिता की वायरल तस्वीरें उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' के सेट की हैं. इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं. इन दिनों जोर-शोर से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.

विक्रांत सिंह, संचिता बनर्जी

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक रोमांटिक सीक्वेंस दोनों पर फिल्माया गया, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया में आ गई. लोगों को दोनों कि जोड़ी बेहद पसंद भी आ रही है. वायरल फोटो को लेकर विक्रांत ने कहा कि हमारी जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है, तो फिल्म भी यकीनन लोग पसंद करेंगे. यह फिल्म हर एक इंसान को देखनी चाहिए. हेल्दी एंटरटेनमेंट के साथ भोजपुरी में हम एक शानदार सिनेमा लेकर आ रहे हैं. जिसमें एक से बढ़ कर एक कलाकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
विक्रांत सिंह, संचिता बनर्जी

फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं. वहीं निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन में हो रही है. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ साथ ऋषभ कश्यप,संचिता बनर्जी, यामिनी सिंह और श्रुति राव मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ऋतु पांडेय, अनूप अरोड़ा भी होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement