Advertisement

Film Wrap: कोकीन केस में फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई, अंबानी वेडिंग छोड़ सत्संग में बिजी अनुष्का-विराट

सोमवार को देखें फिल्म रैप में क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में जहां अंबानी की वेडिंग न्यूज छाई रही वहीं एक ब्रेकिंग न्यूज भी आई. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग्स केस में फंसे बताए गए.

फिल्म रैप फिल्म रैप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

सोमवार को देखें फिल्म रैप में क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में जहां अंबानी की वेडिंग न्यूज छाई रही वहीं एक ब्रेकिंग न्यूज भी आई. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग्स केस में फंसे बताए गए. हैदराबाद के कोकीन रैकेट में उनका नाम सामने आया है. इसमें 30 लोगों के नाम शामिल हैं. तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया. वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अनंत अंबानी की वेडिंग से दूर लंदन में हैं. वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. वो हाई प्रोफाइल वेडिंग को छोड़र सत्संग में शामिल हुए दिखे. कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मीजान जाफरी को गिफ्ट में मिला 30 करोड़ का बंगला? जावेद जाफरी ने दिया जवाब

बीते वीकेंड मुंबई दुनिया का सेंटर बनी रही. भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का, सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हर जगह छाई रही. इंडिया ही नहीं, दुनिया भर के सबसे पॉपुलर सेलेब्स अंबानी परिवार के ग्रैंड जलसे का हिस्सा बने नजर आए. 

ड्रग्स केस में फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई, 2.6kg कोकीन बरामद, 30 लोगों के नाम का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हैदराबाद के कोकीन रैकेट में उनका नाम सामने आया है. इस लिस्ट में 30 लोगों के नामों का खुलासा हुआ है.

अंबानी वेडिंग से दूर सत्संग में बिजी अनुष्का विराट, जानें क्यों नहीं आए ये सुपरस्टार्स

Advertisement

विरुष्का के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कई स्टार्स को फैंस ने अंबानी वेडिंग में मिस किया. कई स्टार्स जश्न के बीच फैमिली संग वेकेशन पर थे.

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की सरप्राइज विजिट, सिंगर बोले 'वो इतिहास बनते देखने आए हैं'

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए ये साल शानदार सक्सेस लेकर आ रहा है. बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ दिलजीत की फिल्म 'चमकीला' को जमकर तारीफ मिली, तो दूसरी तरफ 'क्रू' में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल हुई. उधर विदेशों में उनके म्यूजिक टूर का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 

दूल्हे की दोस्त बनकर अनंत की शादी में ऐसा नाचीं अनन्या, क्रिकेटर्स संग जमकर किया भांगड़ा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से अनन्या पांडे के वीडियोज इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की है.  अनन्या ने हल्दी से लेकर शादी और बारात हर जगह अपने डांस का जौहर दिखाया है. वो बिल्कुल ऐसे शामिल हुई जैसे उनके परिवार की शादी हो. अनन्या अनंत अंबानी की ब्रिगेड वाली ड्रेस पहनी दिखीं. येलो कलर के इस लहंगा-चोली में एक्ट्रेस कमाल लगीं. उन्होंने शादी में स्टेज पर चढ़कर खूब रंग जमाया. अनन्या ने डेस्पासिटो गाने पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ सिजलिंग मूव्स दिखाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement