Advertisement

विरूपाक्ष: हॉरर फिल्म के साथ हिंदी में आ रहा है राम चरण का भाई, तेलुगू में जोरदार कमाई कर रही फिल्म, 'कांतारा' जैसा है फील

साई धरम तेज की फिल्म 'विरूपाक्ष' एक हफ्ते पहले तेलुगू में रिलीज हुई थी. ऑरिजिनल लैंग्वेज में फिल्म को 4 दिन बाद ही हिट कहा जाने लगा था. अब तेज की ये फिल्म हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. आइए बताते हैं साई धरम तेज और उनकी फिल्म 'विरूपाक्ष' के बारे में.

साई धरम तेज, राम चरण (क्रेडिट: सोशल मीडिया) साई धरम तेज, राम चरण (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

पिछले हफ्ते जब सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' थिएटर्स में रिलीज हुई, तो ऐसा लगा कि फिल्म में तेलुगू दर्शकों को भी अपील करने की कोशिश की जा रही है. सलमान के साथ फिल्म में फीमेल लीड बनीं पूजा हेगड़े खुद तेलुगू इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर स्टार हैं. बड़े तेलुगू स्टार वेंकटेश इसमें सपोर्टिंग रोल में नजर आए और RRR स्टार राम चरण का कैमियो भी था. फिल्म के दो गाने भी तेलुगू में थे और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के लोकल कल्चर को फिल्म में काफी सेलिब्रेट किया गया था. 

Advertisement

सलमान की 'रेस 3' और 'भारत' ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना मार्किट में लगातार 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. लेकिन खास कोशिश के बावजूद 'किसी का भाई किसी की जान' तेलुगू दर्शकों से उतना नहीं कमा पाई जितनी शायद मेकर्स को उम्मीद रही होगी. इसकी एक बड़ी वजह थी साई धरम तेज की फिल्म 'विरूपाक्ष', जो सलमान की फिल्म के साथ ही रिलीज हुई. 

'विरूपाक्ष' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

21 अप्रैल को 'विरूपाक्ष' का ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन थिएटर्स में रिलीज हुआ और इस फिल्म को 4 दिन के अंदर ही इंडस्ट्री हिट मान लिया गया. अबतक 8 दिन में, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी 'विरूपाक्ष' अब हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है. पिछले साल हिंदी में जबरदस्त कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की तरह, 'विरूपाक्ष' भी एक गांव की कहानी है और इसमें एक सुपरनेचुरल कनेक्शन है. फिल्म में साई धरम तेज की परफॉरमेंस को भी बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं. यहां देखिए 'विरूपाक्ष' का हिंदी टीजर:

Advertisement

कौन हैं साई धरम तेज?
तेलुगू सिनेमा के यंग स्टार्स में से एक साई धरम तेज, इंडस्ट्री के पावरफुल कोनिडेला परिवार से आते हैं. वो RRR और 'मगधीरा' जैसी फिल्मों के हीरो राम चरण के कजिन हैं. साई, राम चरण की बुआ के बेटे हैं. राम चरण ने 'विरूपाक्ष' की कामयाबी के लिए साई को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया था. 

साई ने 2014 में बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म 'Pilla Nuvvu Leni Jeevitham' हिट रही थी और उन्हें एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स से तारीफ मिली थी. साई धरम तेज के डांसिंग स्किल्स भी बहुत अच्छे हैं. उन्होंने 'सुब्रमण्यम फॉर सेल' और 'सुप्रीम' जैसी हिट फिल्में दी हैं. 2017-18 में उनकी फिल्में बहुत खास कमाल नहीं कर पाईं. लेकिन 2019 में आई 'चित्रलहरी' से उन्हें दोबारा सिर्फ कामयाबी ही नहीं, बल्कि क्रिटिक्स की तारीफ भी मिली. अगले दो सालों में उनकी Prati Roju Pandage और Solo Brathuke So Better खूब पसंद की गईं, 'विरूपाक्ष' से पहले आई उनकी फिल्म 'रिपब्लिक' भी कमयाब रही थी. 

'विरूपाक्ष' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'विरूपाक्ष' में क्या है खास?
साई धरम तेज की लेटेस्ट रिलीज 'विरूपाक्ष' एक गांव की कहानी है, जहां अचानक से कई मौतें होने लगती हैं. साई का किरदार, डर और अंधविश्वास में जी रहे इस गांव को बचाने की कोशिश में लग जाता है. इसके बाद जो कुछ होता है वही फिल्म का सस्पेंस है. 'विरूपाक्ष' का अपना एक माइथोलॉजिकल एंगल भी है जो लोकल कल्चर से जुड़ा है. 1970 से लेकर 90s तक के दौर में बेस्ड इस फिल्म की कहानी ने क्रिटिस को काफी अपील किया है. 'विरूपाक्ष' के विजुअल्स को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसे IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है.

Advertisement
'विरूपाक्ष' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म में साई धरम तेज के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है. माना जा रहा है कि 'विरूपाक्ष का लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है. इस फिल्म का हॉरर-एडवेंचर एंगल हिंदी ऑडियंस को पसंद आ सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से देश के इस पार्ट में कोई अच्छी हॉरर फिल्म नहीं रिलीज हुई है. साई धरम तेज की फिल्म में अगर ठीकठाक दम हुआ, तो हिंदी जनता उन्हें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई दे सकती है. 

'विरूपाक्ष' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हिंदी में कब आ रही है फिल्म?
साई धरम तेज की 'विरूपाक्ष' को तेलुगू दर्शकों से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसके बाद मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म पैन इंडिया हिट बन सकती है. अब इसे 5 मई को हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. यानी फिल्म की हिंदी रिलीज को अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. हिंदी में 'विरूपाक्ष' का टीजर तो ऑरिजिनल फिल्म रिलीज होने से पहले ही आ गया था, उम्मीद है कि ट्रेलर और बाकी प्रमोशनल मैटेरियल भी जल्दी ही शेयर किए जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement