Advertisement

कौन हैं भोजपुरी की फेमस सिंगर श‍िल्पी राज? जिनका MMS वीडियो हुआ लीक

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनका एक MMS वीडियो लीक हो गया है. MMS वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पी ने इसे शेयर ना करने की रिक्वेस्ट भी की है. आइए जानते हैं आखिर शिल्पी राज हैं कौन?

शिल्पी राज शिल्पी राज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • चर्चा में हैं भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज
  • कई हिट गाने गा चुकी हैं शिल्पी

भोजपुरी इंडस्ट्री के कई हिट गानों में अपनी खूबसूरत आवाज दे चुकीं फेमस सिंगर शिल्पी राज एक खास वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. सिंगर शिल्पी राज को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनका एक MMS वीडियो लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

भोजपुरी का बड़ा नाम हैं शिल्पी राज

Advertisement

शिल्पी भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. इसलिए उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. शिल्पी राज कई पॉपुलर आइटम सॉन्ग्स में कई फेमस भोजपुरी स्टार्स संग भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. 

 पिंक सूट में छाईं न्यूलीवेड Alia Bhatt, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, शादी के 5वें दिन काम पर लौटीं 

शिल्पी उत्तर प्रदेश के Deoria की रहने वाली हैं. यहां पर 10वीं क्लास तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे पटना शिफ्ट हो गई थीं और फिर पटना से ही उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. पटना में रहने के दौरान शिल्पी सिंगिंग की प्रैक्टिस भी करती रहीं. शिल्पी को बचपन से ही सिंगिंग में इंटरेस्ट है. शिल्पी जब स्कूल में थीं, तब वो कई सिंगिंग प्रोग्राम्स में हिस्सा लेती थीं. 

Advertisement

 

 

रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पी ने बिहार में ही रामानंद स्वामी से बेसिक म्यूजिक की ट्रेनिंग ली. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद से अब तक शिल्पी भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट गाने गा चुकी हैं. उन्हें भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर्स में शुमार किया जाता है. उन्होंने खेसारी के साथ जाड़ा लगता, बस कर पगली, झगड़ा, दो घूंट, बबुआ के खुश कर दा जैसे गाने गाए हैं. 

Sonam Kapoor के लिए कितना मुश्किल है प्रेग्नेंसी फेज? बोलीं- सो नहीं पाती क्योंकि टॉयलेट...

शिल्पी के वायरल वीडियो की बात करें तो उनका इंटीमेट वीडियो उनके बॉयफ्रेंड के साथ का बताया जा रहा है. MMS वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पी ने इसे शेयर ना करने की रिक्वेस्ट भी की है. हालांक‍ि आजतक इस वीड‍ियो की पुष्ट‍ि नहीं करता है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement