एक लंबे समय से कंगना रनोट सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो, कंगना अपनी राय बेबाकी से रखती आई हैं. कंगना की यह अदा कई फैंस को भा जाती है. फैन की लिस्ट में कंगना की एक नन्ही सी फैन भी शामिल हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छोटी कंगना के नाम से वायरल हो रही है.
इंस्टाग्राम पर छोटी कंगना के नाम से आईडी वाली यह बच्ची आए दिन अपने अकाउंट में कंगना की कॉपी करती नजर आती हैं. कभी कंगना के लुक, तो कभी कंगना के डायलॉग्स पर इतराती इस फैन को देखकर कंगना खुद भी हैरान हैं. छोटी कंगना की तस्वीर देखकर वाकई फैंस चकरा जाएंगे, यह बच्ची कंगना की ही तरह दिखती है, घूंघराले बालों के साथ इसके एक्सप्रेशन कई बार कंगना को भी फेल कर दे.
इस बच्ची की अदाओं को देख कंगना खुद को भी वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पाई हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस छोटी सी कंगना की वीडियो को शेयर करते हुए उनसे सवाल पूछती हैं. कंगना अपनी स्टोरी पर पोस्ट कर लिखती है,
पांच प्रोजेक्ट्स हैं पाइपलाइन पर
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में कंगना ने इंदिरा गांधी के बायोपिक इमरजेंसी की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा कंगना की थलाइवी, धाकड़, तेजस, मनिकर्णिका रिटर्न्स जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. हाल ही में कंगना बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमती नजर आईं थी. वहां के दिलकश नजारों के बीच कंगना ने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.
ये भी पढ़ें