Advertisement

Film Wrap: बिग बॉस से रोते हुए निकले लवकेश, कौन है 'तारक मेहता' का नया गोली?

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद लवकेश कटारिया ने मेकर्स पर भड़ास निकाली है. 16 साल बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए गोली की एंट्री हो चुकी है.

लवकेश कटारिया, धर्मित शाह लवकेश कटारिया, धर्मित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद लवकेश कटारिया ने मेकर्स पर भड़ास निकाली है. 16 साल बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए गोली की एंट्री हो चुकी है. वहीं शहनाज गिल ने अपनी शादी को लेकर बात की है. 

बिग बॉस के घर से रोते हुए निकले लवकेश कटारिया, मेकर्स को किया चैलेंज- करूंगा एक्सपोज

Advertisement

लवकेश का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है और इस बात को वो अब तक हजम नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो फैन्स के लिए लाइव आए. लवकेश ने कहा कि 'ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है. मैं जिस वक्त घर से बाहर आ रहा था, रो रहा था. लेकिन मैंने उस समय खुद को संभाला और किसी को पता नहीं चलने दिया कि मैं अंदर से दुखी हूं. ट्रॉफी मेरी नजरों के सामने थी, लेकिन मैं उसे छू नहीं सका.'

कौन है मिस्ट्री मैन, जिसकी दुल्हन बनेगी करोड़पति एक्ट्रेस? बोली- लड़का सिम्पल...

पंजाबी इंडस्ट्री से हिंदी सिनेमा में पैर जमाने वाली शहनाज गिल आजकल अमेरिका गई हुई हैं. वहां फैन्स से मीटअप कर रही हैं और इवेंट्स भी अटेंड कर रही हैं. यूट्यूब व्लॉगिंग के जरिए फैन्स को अमेरिका से जुड़े पल-पल के अपडेट्स भी देती नजर आ रही हैं. हाल ही में शहनाज ने ये भी बताया कि वो कब शादी कर रही हैं. 

Advertisement

16 साल बाद तारक मेहता में आया 'नया गोली', बोले- पुराने वाले से मेरी तुलना...

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए गोली की एंट्री हो चुकी है. ये कोई और नहीं, बल्कि एक्टर धर्मित शाह हैं, जिन्होंने कुश शाह को रिप्लेस किया है. धर्मित का ये पहला शो है, जहां से उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा है. तारक मेहता के गोली के लिए ऑडिशन देने के लिए इन्हें इनके दोस्तों ने प्रेरित किया. सबका कहना था कि वो एकदम कुश की तरह ही दिखते हैं. 

इंटेंस लुक में दमदार एक्शन करने वाले वरुण धवन-समांथा, 'सिटाडेल' के टीजर में दिखे कमाल

प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की हिट सीरीज 'सिटाडेल' का इंडिया में सेट सीक्वल 'सिटाडेल: हनी बनी' जल्द आने वाला है. इसका टीजर रिलीज हो गयाा है. इस टीजर में एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस और रोमांस भी भरा हुआ है. इस शो में साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन नजर आने वाले हैं.

धोखेबाज था बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रंगे हाथ पकड़ा, बोली- उसके जाने का मेरी जिंदगी...

परदेस फिल्म फेम महिमा चौधरी शादी से पहले फेमस टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग रिलेशनशिप में थीं. हालांकि उन्हें धोखा मिला और वो अलग हो गए थे. महिमा ने कभी इस बात को छुपाया नहीं था, दोनों ने तील साल डेट किया था. एक्ट्रेस लिएंडर के लिए स्टेडियम जाकर चीयर तक करती दिखती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement