Advertisement

कौन हैं Pak की 'दबंग' एक्ट्रेस Hina Khawaja Bayat, जिन्होंने पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को दिखाया आईना

सोशल मीडिया पर हिना ख्वाजा को पाकिस्तान के लोग रियल लाइफ शेरनी बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को सोशल मीडिया पर खूब लताड़ लगाई थी.

हिना ख्वाजा बायत हिना ख्वाजा बायत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • हिना को शेरनी बता रहे हैं पाकिस्तान के लोग
  • हिना ने क्यों लगाई मरियम नवाज की क्लास

पाकिस्तान की हवाओं में इन दिनों दिग्गज एक्ट्रेस हिना ख्वाजा बायत की आवाज गूंज रही है. एक शेरनी की तरह अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पॉलिटिशियन मरियम नवाज को सरेआम ललकारने वाली हिना ख्वाजा ने ये तो साबित कर दिया है कि वो किसी से डरती नहीं है. हिना की इस बहादुरी और बेबाक अंदाज की पाकिस्तान की जनता भी कायल हो रही है.

Advertisement

कौन हैं पाकिस्तान की 'शेरनी' हिना ख्वाजा?

सोशल मीडिया पर हिना ख्वाजा को पाकिस्तान के लोग रियल लाइफ शेरनी बता रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं पाकिस्तान की दबंग एक्टर हिना ख्वाजा बायत, जिन्होंने अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी से लिया है पंगा?

हिना ख्वाजा बायत पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस की उनके देश में जदरदस्त फैन फॉलोइंग है. हिना की एक्टिंग और उनके स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है. हिना अपने करियर में कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हिना को उड़ान, इश्क गुमशुदा, हमसफर, जिंदगी गुलजार है, शहर-ए-जात जैसे शोज में उनकी शानदार और दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 

Pak एक्ट्रेस ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरि‍यम नवाज को लगाई लताड़, बोलीं- आपके मुंह में खाक 

Advertisement

टॉक शो से मिली हिना को पहचान

हिना ख्वाजा एक एक्ट्रेस होने के साथ एक ह्यूमन राइट्स प्रमोटर भी हैं. वे यूथ और महिलाओं को अपने हक के लिए लड़ने की एहमियत बताने की कोशिश करती हैं. उन्होंने अपना डेब्यू एक टॉक शो अंदाज अपना अपना और बातें मुलाकातें से किया था. लेकिन उन्हें पहचान उनके टॉक शो जियो हिना के साथ से मिली है. इस शो में वो लाइव कॉल पर लोगों की समस्याओं के हल बताती थीं. 

सबसे खास बात ये है कि हिना एक कश्मीरी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1947 में पार्टिशन के समय उनके पेरेंट्स इंडिया से पाकिस्तान चले गए थे और फिर उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में ही हुआ. एक्ट्रेस को पाकिस्तान में उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. 

नवाज शरीफ की बेटी को हिना ने क्या कहा?
दरअसल, मरि‍यम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पाकिस्तान जल्द ही पुराने पाकिस्तान में बदलने वाला है. मरि‍यम नवाज की ये बात हिना ख्वाजा को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके नवाज शरीफ की बेटी को जमकर लताड़ लगाई. 

सिल्वर साड़ी में Sapna Choudhary ने बिखेरा जलवा, लिखा- अपनी नजरों में अच्छी हूं, सबका ठेका नहीं लिया 

Advertisement

 

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- मैंने आज तक कभी नहीं चाहा कि मैं किसी के बारे में या किसी के लिए कोई सख्त अल्फाज इस्तेमाल करूं. लेकिन मरि‍यम नवाज साहिबा, आपने मुझे मजबूर कर दिया है ये कहने के लिए कि आपके मुंह में खाक. 

हिना ने मरियम नवाज पर तंज करते हुए आगे कहा था- अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत करे उन दुश्मनों से जो हमारे देश के अंदर बैठे हैं और बाहर भी. हिफाजत करे हमारी फौज की और उन लीडरों की जो वतन से प्यार करते हैं. ये एक पाकिस्तानी की दिली दुआ है. 

ये जानकर हम भी यही कहेंगे कि हिना ख्वाजा आप सचमें बहुत बहादुर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement