Advertisement

Ponniyin Selvan Teaser रिलीज से पहले जानें, कौन थे चोल, क्या है चोल साम्राज्य की कहानी?

500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. पोन्नियिन सेल्वन मूवी महान लेखक क्लिक कृष्णामूर्ति की 1955 में आई उपन्यास Ponniyin Selvan पर बेस्ड है. ये मूवी मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कोरोना की वजह से इसकी रिलीज 2 बार टल चुकी है. फिल्म में ऐश्वर्या का निगेटिव रोल होगा.

पोन्नियिन सेल्वन का पोस्टर पोन्नियिन सेल्वन का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एपिक पीरियड ड्रामा लवर्स के लिए 2022 बड़ी ट्रीट लेकर आ रहा है. 30 सितंबर को चोल आ रहे हैं. नहीं समझे? मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का पहला पार्ट 30 सिंतबर को रिलीज किया जाएगा. मल्टीस्टारर फिल्म में बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन रानी के रोल में दिखेंगी. साउथ सुपरस्टार कार्थी, विक्रम भी लीड रोल में हैं. लुक पोस्टर्स में तो आप लीड कलाकारों की झलक देख चुके हैं. अब बारी है इसके टीजर रिलीज की. इसके हिंदी टीजर को अमिताभ बच्चन लॉन्च करेंगे.

Advertisement

बिग बजट फिल्म है पोन्नियिन सेल्वन

500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. पोन्नियिन सेल्वन मूवी महान लेखक क्लिक कृष्णामूर्ति की 1955 में आई उपन्यास Ponniyin Selvan पर बेस्ड है. ये मूवी मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कोरोना की वजह से इसकी रिलीज 2 बार टल चुकी है. मूवी में जयम रवि, तृषा, शोभिता धुलीपाला, विक्रम प्रभु, ऐश्वर्या लक्ष्मी भी अहम रोल में दिखेंगे. पोन्नियिन सेल्वन को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. लीड स्टार्स के लुक ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है. रानी के लुक में ऐश्वर्या राय बेइंतहा खूबसूरत लगीं. 

न्यूयॉर्क में शोज हुए पोस्टपोन, इधर Kapil Sharma ने खुद को बताया 'वेले मुंडे', सात समंदर पार दिखाया टशन

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 10वीं शताब्दी पर बेस्ड है. इसकी कहानी चोल प्रिंस Arulmozhi Varman (जयम रवि) की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है. जो बाद में महान चोल सम्राट राज राजा चोल के नाम से जाने गए. साउथ इंडिया में अपने समय के वे शक्तिशाली राजा थे. उन्हें चोल साम्राज्य को बहाल करने और साउथ ईस्ट एशिया और हिंद महासागर में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए याद किया जाता है. कहानी वल्लवरयान वंधियादेवन Vallavaraiyan Vandiyadevan (कार्थी) की एजवेंचरस जर्नी से शुरू होती है. क्वीन नंदिनी (ऐश्वर्या राय) जो कि चोल सेना के कमांडर Periya Pazhuvettaraiyar (आर शरदकुमार) की पत्नी  हैं, वो प्रिंस Aditya Karikalan (विक्रम) को मारने के मिशन पर निकलती है. ताकि उसका पति राज कुर्सी पर बैठ सके. नंदिनी चोल राजवंश को खत्म करना चाहती है. वहीं Arulmozhi varman को नंदिनी और उसके मंत्रियों को इस साजिश के कई राज मालूम चलते हैं. इन हालातों में  उसे सिंहासन बचाने के लिए श्रीलंका से प्रिंस Arulmozhi varman को लाने का काम सौंपा जाता है.

Advertisement

ये तो रही बात फिल्म के स्टारकास्ट, कहानी और रिलीज की. आपको टीजर रिलीज से पहले जरूर जानना चाहिए कि चोल कौन थे और क्या है उनके साम्राज्य की गाथा.

जानें, चोल साम्राज्य के बारे में.
तमिल चोल शासकों का राज 9वीं से 13वीं शताब्दी तक रहा था. चोल राजवंश ने भारत में 1500 सालों तक राज किया. ये दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजवंश था. चोल ने भारत में पूरे साउथ को जीत लिया था. भारत के बाहर जैसे श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया में भी उन्होंने कब्जा जमाया था. चोल के डिप्लोमेटिक मिशन म्यांमार, चीन तक पहुंच गए थे. चोल साम्राज्य के पास उस दौर में अच्छे नेवी बैटल शिप्स थे. राज राजा चोल ने समुद्री जहाजों के शक्तिशाली बेड़े की मदद से कई टापुओं को जीता था. 

जब जया बच्चन ने करण को डांटा, बोलीं- जब हाथ में माइक है तो चिल्ला क्यों रहे?

इस साम्राज्य की स्थापना विजयालय चोल ने की थी. विजयालय ने पल्लवों-पाण्डयों को हराकर तंजौर जीता और इसे अपनी राजधानी बनाया. तमिल राज्य पर कब्जा जमा लिया था. इस बीच कई चोल शासक आए और गए. परांतक प्रथम के शासन के वक्त चोल वंश को राष्ट्र कूट शासक कृष्ण तृतीय ने टक्कर दी. चोल सम्राट को परास्त किया. जिससे चोल शासक की नींव हिल गई थी. तभी कृष्ण तृतीय की मौत और राष्ट्र कूटों के पतन के बाद चोल फिर खड़े उठे और सालों तक राज करते रहे. चोल वंश के सबसे महान शक्तिशाली राजा थे Arulmozhi Varman, जिन्हें राज राजा चोल प्रथम घोषित गया. वे इस साम्राज्य को शिखर तक ले गए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement