Advertisement

कौन थे पाकिस्तानी एक्टर Rasheed Naz? जिनकी फिल्म में भारत के खिलाफ उगला गया जहर

पाकिस्तानी फिल्म ढाई चाल का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है. भारत में भी ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. क्योंकि इसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया है. मूवी में पाकिस्तान ने खुद को बेकसूर और भारत को दोषी बता दिया है. ये फिल्म एक्टर रशीद नाज को डेडिकेट की गई है. जानते हैं उनके बारे में.

रशीद नाज रशीद नाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST
  • 40 साल लंबा था रशीद नाज का करियर
  • इसी साल जनवरी में हुआ था निधन
  • अक्षय कुमार की फिल्म में आए थे नजर

चोरी करके सीनाजोरी करना हमेशा से पाकिस्तान की आदत रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत अपकमिंग पाकिस्तानी फिल्म 'ढाई चाल' में मिलता है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने सीधे सीधे भारत पर निशाना साधा है. इस मूवी को एक्टर राशिद नाज को डेडिकेट किया गया है. जिनका इसी साल जनवरी को निधन हुआ था. राशिद नाज फिल्म 'ढाई चाल' में अहम रोल प्ले कर रहे थे. जानते हैं राशिद नाज के बारे में.

Advertisement

जानें रशीद नाज के बारे में
रशीद नाज पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर थे. रशीद का जन्म 9 सितंबर 1948 में पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उन्होंने पश्तो टेलीविजन प्ले से 1971 में अपने करियर को शुरू किया था. उन्होंने पश्तो, उर्दू, Hindko भाषा के प्ले में काम किया था. रशीद का पहला उर्दू प्ले Aik Tha Gaoon था.  उनका पॉपुलर प्ले नमूस था. 

Shibani Dandekar pregnancy rumours: टकीला की वजह से उड़ी शिबानी के प्रेग्नेंट होने की अफवाह, ऐसा क्यों हुआ?
 

रशीद ने पश्तो, हिंदी और उर्दू फिल्मों में काम किया था. वे बॉलीवुड फिल्म बेबी में नजर आए थे. अक्षय कुमार की 2015 में आई इस फिल्म में अनुपम खेर, तापसी पन्नू, राणा दग्गुबाती, केके मेनन अहम रोल में थे. अक्षय की फिल्म में रशीद ने मौलाना मोहम्मद अब्दुल रहमान का रोल प्ले किया था. उनका रोल छोटा था लेकिन इसे काफी इंपैक्टफुल पाया गया था.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Song Shikayat Release: हुमा कुरैशी का गाना 'शिकायत' रिलीज, दिलकश अदाओं ने चुराया दिल
 

रशीद का 40 सालों का एक्टिंग करियर रहा था. इसमें उन्होंने एक से बढ़कर उम्दा परफॉर्मेंस दी थी. उन्हें पाकिस्तान सरकार ने उनके फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में योगदान के लिए प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड दिया था. रशीद नाज का 73 साल की उम्र में इस्लामाबाद में निधन हुआ था. 17 जनवरी 2022 को उन्होंने आखिरी सांस ली.

कब रिलीज होगी रशीद नाज की फिल्म ढाई चाल?
फिल्म ढाई चाल को रशीद नाज की आखिरी फिल्म कहा जा सकता है. ये मूवी इस साल समर टाइम में रिलीज होगी. मूवी को Taimoor Sherazi ने डायरेक्ट किया है. कास्ट में आयशा ओमर, हुमायूं अशरफ जैसे कलाकार शामिल हैं. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की वजह से भारत में भी इस मूवी की काफी चर्चा हो रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement