Advertisement

हिंदी ऑडिंयस के बीच खो रहा Rajinikanth का चार्म, क्या जेलर से होगी थलाइवा की वापसी?

रजनीकांत की पिछली रिलीज फिल्मों पर नजर दौड़ाएं तो जानेंगे कि एक्टर ने लंबे वक्त से सुपर डुपर हिट मूवी नहीं दी है. एक ऐसी फिल्म जिसका साउथ ही नहीं नॉर्थ बेल्ट में भी डंका बजा हो. नॉर्थ के लोग रजनीकांत की मूवीज को देख निराश हो रहे हैं. अब रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर सीन पलट सकती है.

रजनीकांत रजनीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

रजनीकांत के 72वें जन्मदिन पर फैंस को खास ट्रीट मिली. जेलर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. फिल्म में थलाइवा की झलक देख फैंस उनके मुरीद हो गए. उन्हें अब इंतजार है तो सिर्फ फिल्म की रिलीज का. साउथ की तरफ जेलर को लेकर जबरदस्त बज दिखा, पर हिंदी ऑडियंस में कईयों को तो फर्स्ट लुक रिलीज होने की भनक तक नहीं लगी. ऐसा क्यों? काफी हद तक संभव है कि रजनीकांत की बैक-टू-बैक फ्लॉप मूवीज इसके लिए जिम्मेदार हो.

Advertisement

हिंदी बेल्ट में नहीं चली रजनीकांत की फिल्में
रजनीकांत की पिछली रिलीज फिल्मों पर नजर दौड़ाएं तो जानेंगे कि एक्टर ने लंबे वक्त से सुपर डुपर हिट मूवी नहीं दी है. एक ऐसी फिल्म जिसका साउथ ही नहीं नॉर्थ बेल्ट में भी डंका बजा हो. एक बात तो सभी जानते हैं कि साउथ के लोगों के लिए रजनीकांत भगवान हैं. वे उन्हें पूजते हैं. थलाइवा की फिल्म अच्छी बनी हो या बुरी, जबरा फैंस मूवी देखने थियेटर्स का रुख करते ही हैं. मगर हिंदी बेल्ट में ऐसा कोई सीन नहीं है. नॉर्थ के लोग लंबे वक्त से रजनीकांत की मूवीज को देख निराश हो रहे हैं. तभी तो रजनीकांत की फिल्म का हिंदी कलेक्शन कम देखने को मिलता है. इन मूवीज को लोगों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

रजनीकांत की फिल्मों का हिंदी में लो-कलेक्शन
हिंदी में रजनीकांत की बड़ी हिट्स में रोबोट, रा.वन, 2.0 और शिवाजी द बॉस ही शामिल हैं. 2.0 का इंडिया में हिंदी कलेक्शन 190 करोड़ रहा. सभी भाषाओं में फिल्म ने 450 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद आई सुपरस्टार की फिल्मों का हिंदी कलेक्शन लगातार गिर रहा है. रजनीकांत की फिल्म पेट्टा ने हिंदी में लगभग 2 करोड़ कमाए. दरबार का हिंदी वर्जन में कलेक्शन 5 करोड़ से कम रहा और तमिल में 130 करोड़ से ज्यादा कमाई रही. काला के हिंदी वर्जन ने 10 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. अन्नाथे ने हिंदी में लगभग 6 करोड़ कमाए.

Advertisement

ये सभी मूवी हिंदी में फ्लॉप साबित हुईं. इन फिल्मों ने साउथ में अच्छा बिजनेस किया. क्रिटिक्स ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया. मगर हिंदी ऑडियंस और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर थलाइवा की ये फिल्में बुरी तरह पिटीं. फैंस अपसेट हुए और धीरे धीरे रजनीकांत का चार्म कम होने लगा. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्टर की मूवीज को मिलने वाला रिस्पॉन्स और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है. दूसरी तरफ, सुपरस्टार को एक ही तरह के घिसे पिटे रोल्स में देखकर भी लोग निराश हुए.

जेलर से धमाकेदार वापसी करेंगे रजनीकांत?
इन तमाम बातों को छोड़ दें तो, रजनीकांत की जेलर सीन पलट सकती है. इसमें थलाइवा जेलर बने हैं. Muthuvel Pandian उनका कैरक्टर नेम है. रजनीकांत का डैशिंग लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. एक ओर जहां साउथ स्टार्स पैन इंडिया फिल्म देकर सक्सेसफुल हो रहे हैं. यंग स्टार्स जैसे रामचरण, ऋषभ शेट्टी, यश, जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा हिंदी बेल्ट में अपना झंडा बुलंद किए हुए हैं. ऐसे में कहीं रजनीकांत आज से सुपरस्टार्स से पिछड़ न जाएं? सवाल बड़ा है. पर इसका पूरा जिम्मा रजनीकांत के कंधों पर है, उनके रोल्स और फिल्म सलेक्शन पर है.

देखना होगा जेलर रजनीकांत का हिंदी ऑडियंस के बीच खोया चार्म लौटाती है या नहीं?


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement