Advertisement

KGF 2 के बाद मलयालम डायरेक्टर की फिल्म करेंगे यश? श्रीलंका में लोकेशन फाइनल करते आए नजर!

रॉकिंग स्टार यश की KGF 2 का क्रेज जनता में बहुत जबरदस्त था. इसके बाद से ही फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि यश अपनी अगली फिल्म कब अनाउंस करेंगे. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कन्नड़ सिनेमा को एक ऐतिहासिक फिल्म देने के बाद यश अब जानी-मानी मलयालम डायरेक्टर गीतू मोहनदास की फिल्म में नजर आ सकते हैं.

यश, गीतू मोहनदास (क्रेडिट: सोशल मीडिया) यश, गीतू मोहनदास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश ने KGF फ्रैंचाइजी के बाद पूरे देश की जनता को अपना फैन बना लिया है. यश का स्वैग और स्टाइल जनता के सिर पर ऐसा चढ़ा है कि पिछले साल KGF 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद बेसब्री से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार किया जा रहा है.

फैन्स को उम्मीद थी कि अपने बर्थडे, 8 जनवरी को यश नया प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे. लेकिन यश ने सोशल मीडिया पर नोट शेयर कर के बताया कि वो कुछ बड़ा करने जा रहे हैं और अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस करने के लिए उन्हें थोड़ा समय और चाहिए. तब से फैन्स टकटकी लगाए उनके अगले प्रोजेक्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
यश (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अब यश की अगली फिल्म, जिसे फैन्स ने Yash19 नाम दिया है, को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यश अब मलयालम सिनेमा की जानी-मानी डायरेक्टर गीतू मोहनदास की फिल्म में नजर आ सकते हैं. इस बीच यश, पड़ोसी देश श्रीलंका में शूट के लिए लोकेशन फाइनल करते भी नजर आए हैं. 

गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में Yash19
KGF 2 के बाद से ही यश के पास एक से बढ़कर एक दिलचस्प फिल्म ऑफर्स की भरमार थी. रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र 2' और नितेश तिवारी की 'रामायण' जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का ऑफर रिजेक्ट किया है. अब पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यश की अगली फिल्म, जानी मानी डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ हो सकती है.

Advertisement

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि यश और गीतू पिछले एक साल से एक कोलेबोरेशन को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं. यश को गीतू के अगले प्रोजेक्ट का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया है और वो इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट बहुत दमदार है और जल्दी ही इस कोलेबोरेशन की बाकी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली जाएंगी. इसके बाद फैन्स को यश के अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट देखने को मिल सकती है. 

गीतू मोहनदास ने मलयालम और तमिल में ज्यादा काम किया है, लेकिन उनकी हिंदी फिल्म 'लायर्स डाइस' को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और गीतांजलि थापा लीड रोल में नजर आए थे. अगर यश के साथ उनका फिल्म करना फाइनल होता है तो ये एक सरप्राइज से कम नहीं होगा. क्योंकि KGF फ्रैंचाइजी के बाद से यश के पास पूरे इंडिया से बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करने के ऑफर आते रहे हैं. ऐसे में अगर वो बड़े नाम की जगह एक दमदार कहानी और स्क्रिप्ट फाइनल करते हैं तो ये रॉकिंग स्टार के फैन्स के लिए बड़ी बात होगी. 

श्रीलंका में लोकेशन फाइनल करते नजर आए यश 
रिपोर्ट्स में Yash19 को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि यश अपनी अगली फिल्म का शूट जून से शुरू कर सकते हैं. हाल ही में उन्हें श्रीलंका में लोकेशन रेकी करते देखा गया था. श्रीलंका के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट के हेड दिनेश वीराक्कोडी (Dinesh Weerakkody) ने अपने ट्विटर हैंडल से यश के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी शेयर की थी. 

Advertisement

दिनेश ने अपने ट्वीट में लिखा, '3 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके इंडियन एक्टर नवीन कुमार गौड़ा से मुलाकात हुई, जिन्हें उनके स्टेज नेम यश के नाम से बेहतर पहचाना जाता है. वो अपने कुछ शूट्स श्रीलंका में करना चाहते हैं.' 

कुछ समय पहले यश गोवा भी पहुंचे थे और उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. इसलिए ये चर्चा भी जोरों पर है कि यश दोनों जगह शूट करना चाहते हैं और दोनों लोकेशंस की चॉइस बता रही हैं कि उनकी अगली फिल्म की कहानी में समंदर का भी कनेक्शन है. एक चर्चा ये भी थी कि भले यश की अगली फिल्म के लिए कई डायरेक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन वो खुद भी अगली फिल्म डायरेक्ट करते नजर आ सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement