Advertisement

Film Wrap: 5वीं बार पापा बनेगा करोड़पति यूट्यूबर, कौन है सारा अली खान का मिस्ट्री मैन?

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश की चर्चा रही. दोनों फिल्मों को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. एमी जैक्शन दोबारा मां बनने वाली हैं. सारा अली खान के मिस्ट्री मैन का खुलासा हुआ है. जानें फिल्म रैप में और क्या खास हुआ.

कृतिका-अरमान मलिक, सारा अली खान कृतिका-अरमान मलिक, सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के क्लैश की चर्चा रही. दोनों फिल्मों को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. एमी जैक्शन दोबारा मां बनने वाली हैं. सारा अली खान के मिस्ट्री मैन का खुलासा हुआ है. जानें फिल्म रैप में और क्या खास हुआ.


बंपर ओपनिंग के लिए तैयार 'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' भी नहीं पीछे, थिएटर्स में होगा दिवाली धमाका 

Advertisement

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में पहुंच चुकी हैं. दोनों ही फिल्में जबरदस्त एडवांस बुकिंग के साथ शुरुआत करने जा रही हैं. दोनों में से छोटे साइज की फिल्म मानी जा रही 'भूल भुलैया 3' बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. इसकी एडवांस बुकिंग 'सिंघम अगेन' से ज्यादा मजबूत रही.  'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा सरप्राइज कर सकती है.


5वीं बार पापा बनेगा यूट्यूबर, मां बनेगी दूसरी पत्नी, लेकिन पति के सामने रखी शर्त

एक बार फिर कृतिका-अरमान के बीच दूसरे बच्चे को लेकर डिस्कशन हुआ है. कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जैद मां के सामने बार-बार बेबी बेबी बोलता है, ये देखकर कृतिका ने कहा कि उनका बेटा एक और बेबी चाहता है. कृतिका ने अरमान को बताया कि जैद बेबी मांग रहा है. फिर बेटे से कहा- मैं बेबी नहीं करूंगी. पहले आप 6 साल के हो जाओ तब तक नो बेबी.

Advertisement


कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा? जिनके साथ सारा के डेटिंग की चर्चा, राजनीति से गहरा कनेक्शन

सारा अली खान अब एक बार फिर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. ऐसी चर्चा है कि सारा सुपरमॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रही हैं. दरअसल, सारा अपने दोस्तों संग केदारनाथ की यात्रा पर गई थीं. केदारनाथ में सारा मिस्ट्री मैन संग नजर आईं. रिपोर्ट्स की मानें तो सारा संग दिखने वाले मिस्ट्री मैन अर्जुन प्रताप बाजवा हैं. फोटो में सारा और अर्जुन देवता की पूजा करते और माथा टेकते नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. 

शादी के 2 महीने बाद अनाउंस की प्रेग्नेंसी, दूसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस, पति ने किया Kiss

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. शादी के 2 महीने बाद वो सेकंड बेबी की मां बनने वाली हैं. इसी साल अगस्त में एमी ने 'गॉसिप गर्ल' फेम एक्टर एड वेस्टविक संग शादी की थी. दोनों की इंटीमेट वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं.अब शादी के करीबन 2 महीने बाद एमी ने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इंस्टा पर बेबी बंब फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

'सिंघम 3' में चुलबुल पांडे को देख झूमे फैंस, थियेटर्स में चिल्लाए-मारी सीटियां, सीन Leak

Advertisement

मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. अजय देवगन की मूवी में कई एक्टर्स ने कैमियो किया है.लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान खान के कैमियो ने गर्दा उड़ा रखा है. फिल्म में दबंग खान ने चुलबुल पांडे बनकर फैंस का दिल जीत लिया है. थियेटर्स से फैन ने सलमान का कैमियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है. चुलबुल पांडे का स्वैग देख फैंस का दिन बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement