Advertisement

एक्ट्रेस युविका चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें, आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज

ये FIR हांसी के एडवोकेट रजत कल्सन की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. इससे पहले ऐसा ही एक मामला तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का भी सामने आया था और अब युविका चौधरी की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

युविका चौधरी युविका चौधरी
सतेंदर चौहान
  • हरियाणा,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

पुलिस ने अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बिग बॉस में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये FIR हांसी के एडवोकेट रजत कल्सन की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. इससे पहले ऐसा ही एक मामला तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को लेकर भी सामने आया था और अब युविका चौधरी की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

रजत ने शिकायत में कही ये बात

एडवोकेट रजत कल्सन ने हांसी के पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत को दी शिकायत में कहा कि युविका चौधरी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने अनुसूचित जनजाति के लिए अपमानजनक शब्द कहे और गलत टिप्पणी की है. एडवोकेट ने इस मामले में वीडियो के फुटेज सीडी के माध्यम से दिए थे. हांसी पुलिस की साइबर सेल की टीम ने जांच के बाद अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3 (1)(यू) के  तहत एफआईआर दर्ज की है जो की गैर जमानती है.

 

मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी दर्ज कराई थी FIR

आपको बता दें कि एडवोकेट रजत कल्सन इससे पूर्व, क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री बबीता जी फेम मुनमुन दता के खिलाफ भी एफआईआर  दर्ज करा चुके हैं. दोनो मामलो में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

'मस्तानी' बनकर अपने 'बाजीराव' की तलाश में निकलीं राखी सावंत, Photos

युविका ने मांगी माफी

अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि युविका चौधरी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के लिए अभ्रद्र टिप्पणी की थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युविका के इस स्टेटमेंट का खूब विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि मामला आगे कितना खिंचता है. हालांकि युविका चौधरी को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और साथ ही कहा कि अनजाने में उनके मुंह से एक शब्द निकल गया जिसका उन्हें अफसोस है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement