Advertisement

Film wrap: जीनत अमान ने दी रिलेशनशिप एडवाइस, भावुक हुई 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जीनत ने कहा कि दिन में कुछ घंटे अपना बेस्ट वर्जन किसी के सामने रखना आसान है.

जीनत अमान जीनत अमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अपने समय में सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं जीनत, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके पोस्ट आज के समय के हिसाब से भी फैन्स को बहुत रिलेटेबल लगते हैं. इसके अलावा मनीषा कोइराला ने हीरामंडी में मल्लिका जान का किरदार निभाया है.

Advertisement

जूनियर एनटीआर को मिला करण जौहर का साथ, 'देवरा' को मिलेगी 'बाहुबली 2' जैसी ग्रैंड सक्सेस!
'देवरा' के अनाउंसमेंट वीडियो में ही जूनियर एनटीआर की अपनी आवाज और दमदार अंदाज देखने ने फैन्स को भरोसा दिला था कि हिंदी में भी ये फिल्म जबरदस्त होगी. अब इस भरोसे को पक्का करने वाला एक और फैक्टर फिल्म के साथ आ गया है. 

'लिव-इन में रहना पाप है, लेकिन शादी के लिए जरूरी है' जीनत अमान ने दी रिलेशनशिप एडवाइस
जीनत ने कहा कि दिन में कुछ घंटे अपना बेस्ट वर्जन किसी के सामने रखना आसान है. मगर बाथरूम शेयर करना, बुरा मूड हैंडल करना, हर रात डिनर के लिए एक ही चीज पर सहमत होना; ऐसे लाखों छोटे-छोटे कनफ्लिक्ट शादी में खड़े होते हैं. 

30 साल पहले थिएटर्स में अक्षय से हुआ था अजय का सामना, अब तक रहे हैं भारी, 'मैदान' में मारेंगे बाजी?
11 अप्रैल को जहां अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' रिलीज होगी, वहीं अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' भी इसी दिन थिएटर्स में पहुंच रही है. इंडस्ट्री में साथ डेब्यू करने वाले इन स्टार्स के क्लैश का इतिहास काफी पुराना है. आइए बताते हैं कब-कब ये दोनों थिएटर्स में आमने-सामने आए और नतीजा क्या रहा. 

Advertisement

भावुक हुई 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट, 14 साल बाद फरदीन ने किया कमबैक, मनीषा बोलीं- 28 साल किया इंतजार
मनीषा कोइराला ने हीरामंडी में मल्लिका जान का किरदार निभाया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए कितनी बेताब रहीं. वहीं फरदीन खान 14 साल बाद कमबैक करने को लेकर इमोशनल होते नजर आए.

Maidaan Review: जोश-जज्बे और बहुत सारे इमोशन्स से भरी है 'मैदान', बेमिसाल हैं अजय देवगन
हमारे देश के इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जिसकी उम्मीद किसी ने कभी की ही नहीं थी. ऐसे ही एक शख्स थे सैयद अब्दुल रहीम. अब रहीम की कहानी को सुपरस्टार अजय देवगन अपनी फिल्म 'मैदान' के साथ पर्दे पर लाए हैं. फिल्म देखने से पहले पढ़िए हमारा रिव्यू.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement