एक्टर आमिर ने आजतक डिजिटल के साथ खास बातचीत की. इसमें उन्होंने अपनी फिल्मों की पसंद, किंसिंग शूट करने का एक्सपीरियंस और विराट कोहली संग काम का एक्सपीरियंस शेयर किया है. चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले आमिर रियल लाइफ में सुपर कूल हैं. लेकिन जब एक्ट्रेस संजीदा संग उनका रिश्ता टूटा तो उस दर्द को कैसे फेस किया. इस पर भी आमिर ने दिल की बात कही.