रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. घर में एक तरफ खुशियां हैं, तो दूसरी तरफ बहुत बड़ा गम का बादल भी है. आज अनुपमा के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि वो स्टेज पर परफॉर्म करने जा रही है. लेकिन अनुपमा को पाखी की भी बहुत याद आ रही है. वहीं दूसरी तरफ अनुपमा का बदला रूप आपको देखने को मिलेगा. अनुपमा खुद को पूरी तरह से ग्लैमरस बनाने वाली है. अब उसका साड़ी अवतार भी बदला दिखने वाला है. नए अवतार अनुपमा बेहद सुंदर लग रही है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी का डांस कॉम्पीटीशन है और अनुपमा (Anupama) शो की चीफ गेस्ट है. पूरा परिवार अनुपमा को देखता रह जाएगा. आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाले हैं.