एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में परमानेंट गेस्ट हैं. उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो से जुड़े थे. हाल ही में The Kapil Sharma Show के एक Episode में Archana Puran Singh ने बड़ा खुलासा किया. Show में Archana Puran Singh ने कहा था कि जब Navjot Singh Sidhu को Punjab Congress का Chief बनाया गया था तब उन्हें कई सारे Flower Bouquet और Congratulations के Messages मिले थे. द कपिल शर्मा शो के रविवार एपिसोड में खुद अर्चना ने इसका खुलासा किया था. आइये इस Report में आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला.