मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपने सोलो शो 'हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव' के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पहले तो शो डिजिटल पर रिलीज होना तय हुआ था, लेकिन बाद में जब मेकर्स को कई टीवी चैनल्स से ऑफर आए तो उन्होंने अपना मन बदल दिया. वहीं, कपिल शर्मा भी अपने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं. भारत में कॉमेडी शोज का तख्तापलट करने वाले यह उन कॉमेडियन्स में से हैं, जिन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. राजू श्रीवास्तव कई बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं. राजू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस शो में कलाकार साड़ी, ब्लाउज, धोती जैसे भारतीय परिधान में दिखेंगें. उन्होंने कहा कि इसमें आपको हिंदुस्तान की ही झलक दिखेगी.