सावधान रहें, सर्तक रहें. क्योंकि टीवी के मशहूर एक्टर अनूप सोनी लेकर आ रहे हैं नई फिल्म, जिसका नाम है मिर्ग. इस फिल्म को बनाया है तरुण शर्मा ने. फिल्म में अहम किरदार में Shwetaabh Singh और लीजेंड सतीश कौशिक, राज बब्बर हैं. 9 फरवरी को आ रही फिल्म पर स्टार कास्ट ने आजतक डिजिटल की टीम से खास बातचीत की.