बॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहराने वाली दीपिका डिप्रेशन के शिकंजे में भी जकड़ी. सवाल उठ रहे हैं कि क्या डिप्रेशन और ड्रग्स में कोई कनेक्शन है क्या. दीपिका ने खुद माना था कि उसकी जिंदगी में 2014 बुरे साल की तरह आया. उसी साल वो डिप्रेशन से घिरी. लेकिन, ड्रग्स चैट तो 2017 की है. तो क्या इसका डिप्रेशन से कोई लेना-देना नहीं था. देखें ये रिपोर्ट.