लता मंगेशकर और धर्मेंद्र के बीच भाई बहन जैसा रिश्ता था. धर्मेंद्र लता जी को गुड़िया कहकर बुलाया करते थे. लेकिन लता जी की अंतिम विदाई में धर्मेंद्र कहीं नजर नहीं आये थे. अब आजतक के खास इवेंट श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' में धर्मेंद्र ने इस बात का जिक्र किया कि आखिर वो क्यों लता जी को आखिरी बार देखने और उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे. उन्होंने आगे ये भी बताया कि लता जी कहती थीं कि उन्हें अगला जन्म चाहिए ही नहीं और अगर मिले भी तो वो लता मंगेशकर नहीं बनना चाहतीं. देखिए ये वीडियो.