छोटे परदे के बड़े शो कौन बनेगा करोड़पति में इस हफ्ते की खास मेहमान फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर फरहा खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन से नाकों चने चबवा दिए. दरअसल फरहा और दीपिका ने बिग बी को ओम शांति ओम के फेमस डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' बोलने के लिए कह दिया और फरहा लेने लगीं सीनियर बच्चन का ऑडिशन. स्टार प्लस के नए शो चीकू की मम्मी... दूर की का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है. देखें रॉकिंग और शॉकिंग खबरें.