'कर्ज' का म्यूजिक कंपोज किया था अपने दौर की मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने... लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'कर्ज', 'आशिकी' और 'एक दूजे के लिए' जैसी 500 फिल्मों में गिटार की धुनों का जादू बिखेरने वाला जादूगर कौन था? उनका नाम था- गोरख शर्मा. आइए जानते हैं गोरख शर्मा के बारे में.