आजतक के संग मनाएं होली! होली है तो आज अपरिचित से परिचय कर लो. होली है तो आज मित्र को पलकों में भर लो. होली है तो आज शत्रु को बाहों में भर लो. आज तक के साथ होली सपना चौधरी ने मनाया. और चौधरी के ठुमकों पर लोग झूम उठे. सपना चौधरी ने कहा- 'तेरी आंख्या का यो काजल' एवरग्रीन सॉन्ग है.