Lata Mangeshkar की याद में आयोजित किए गए आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में Dharmendra ने उनसे जुड़ी कई बातें शेयर कीं. धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि जिंदगी के आखिरी पलों में Lata Mangeshkar अकेलेपन से भागने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि लता मंगेशकर अगर कभी दर्द भरा गीत गाती थीं तो काफी सोचती थीं कि एक दर्दभरा गीत कैसे गाया जाए. इस वीडियो में देखें कि धर्मेंद्र ने किन गानों का जिक्र किया.