सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya ) के आने वाले एपिसोड में करण और प्रीता को एक बार फिर से रोमांस करने का मौका मिलने वाला है. आप देखेंगे, प्रीता का मूड ठीक करने के लिए करण उसके साझ जमकर डांस करेगा. इस दौरान प्रीता और करण एक बार फिर बेहद करीब आ जाएंगे. करण के प्यार के आगे प्रीता अपना गम भुला देगी. इस दौरान प्रीता करण के साथ खूब डांस करेगी. डांस खत्म होते ही प्रीता करण को सच बताने की कोशिश करेगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रीता करण से कब तक सच छिपाएगी.