बॉलीवुड के दर्जनों हिट गाने गाने वाले सिंगर केके की आवाज कल शाम हमेशा के लिए थम गई. कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबियत अचानक ख़राब हुई और फिर उनकी मौत हो गई. आज देश भर में शोक की लहर है. सभी अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 8 साल पहले केके ने आजतक के खास कार्यक्रम सुरीली बात में शिरकत की थी और अपनी आवाज से 'सुरों का समां' बांध दिया था. इस कार्यक्रम में केके ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ढेरों बातें की और बताया कि फिल्मों में उन्हें पहला ब्रेक कब और कैसे मिला था. देखें सुरीली बात का ये संस्करण.