भारत की स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आजतक ने एक खास इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भूला ना पाओगे' के दौरान गायिका तुलसी कुमार ने भी शिरकत की. तुलसी कुमार ने बताया कि साल 2009 में जब उनका पहला एलबम लॉन्च हो रहा था तब तुलसी को लता दी से पहली बार मिलने का मौका मिला. जब लता मंगेशकर से तुलसी की मुलाकात हुई तो स्वर कोकिला ने उन्हें दो अहम टिप्स भी दीं, जो हमेशा उनके साथ रहेंगी. आजकत के मंच पर गायिका तुलसी कुमार ने लता जी के कुछ गाने भी गुनगुनाए. देखें.