पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी का शो मेरे पास तुम हो जी 5 जिंदगी पर आने जा रहा है. शो की पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. ऐसे में इस शो से जुड़ी खास बातचीत अदनान से हुई. उन्होंने शो के साथ इरफान खान, श्रीदेवी संग काम को लेकर भी बातचीत की. सीमा हैदर के मसले पर भी एक्टर ने बेबाकी से जवाब दिया. यंहा सुनिए पूरी बातचीत.