पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने के आरोप में ये वारंट जारी किया गया है. सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद कोर्ट की कई सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए, इसलिए लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया. अब कोर्ट ने सुनवाई 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है. लाहौर पुलिस ने पिछले साल सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत केस दर्ज किया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.