पंचायत की दुनिया में इन दिनों सब खोए हुए हैं. सचिव जी की परेशानी अगर समझ आ रही है तो प्रह्लादचा का दर्द भी दिल में उतर रहा है. प्रह्लादचा का रोल निभाने वाले फैसल मलिक आए आजतक के स्टूडियो में. जहां उन्होंने पहली बार बताइ अपनी लव स्टोरी. पंचायत की मुश्किल शूट और नीना गुप्ता के साथ होने वाली खास बातचीत. देखें.