पंजाब में मोदी की सिक्योरिटी को लेकर जो कुछ हुआ, उसपर कंगना रनौत अपना जबरदस्त क्रोध प्रकट कर रही हैं. तो भजन गायक अनूप जलोटा कह रहे हैं, मोदी देश के लिए वरदान हैं, उनकी सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जबकि अभिनेता अनूपम खेर ने कहा है जाको राखे साईंया, मार सके ना कोए. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-जो पंजाब में हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है, माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए नेता हैं, प्रतिनिधि हैं और 1.4 बिलियन लोगों की आवाज हैं, उनपर हुआ हमला प्रत्येक भारतीय पर हमला है, ये हमारे लोकतंत्र पर भी हमला है. पंजाब आतंकी गतिविधियों के लिए हब बनता जा रहा है. अगर अभी इन्हें नहीं रोका गया, तो देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. देखें वीडियो.
Reacting to PM Narendra Modi's security breach in Punjab, Kangana Ranaut took to her Instagram handle and called the incident ‘shameful’ and ‘attack on democracy’. Watch the video for more information.