भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. परिवार के वकील ने रिपोर्ट को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं. वकील का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अकांक्षा की कलाई पर चोट के निशान मिले हैं. अकांक्षा के पेट में खाना या शराब नहीं पाया गया बल्कि एक भूरे रंग के लिक्विड की पुष्टि हुई है. वकील ने शक जाहिर किया है कि ये भूरे रंग का लिक्विड ही अकांक्षा की मौत की वजह हो सकता है.
The postmortem report of Bhojpuri actress Akanksha Dubey has come to the fore. The family's lawyer has raised many questions regarding the report. The lawyer says that according to the postmortem report, injury marks have been found on Akanksha's wrist. Watch this video to know more.