एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुंबई ट्रिप पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वो आज मुंबई पहुंच गई हैं. मुंबई आने से पहले एक्ट्रेस का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद कंगना बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं. चंडीगढ़ से कंगना मुंबई के लिए रवाना हो गईं. अब वह मुंबई पहुंच गई हैं . मुंबई एयरपोर्ट के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर कंगना के विरोध में नारेबाजी की और पोस्टर दिखाए. इस वजह से शिवसेना और आरपीआई के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं.