महज चालीस साल की उम्र में जाने-माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अपने चाहने वालों से बिछुड़ गए. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक रियलिटी शो बिग बॉस-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा. उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आजतक से बात करते उनकी साथी कलाकार सना खान रो पड़ीं. देखें वीडियो.